केन्द्रीय बजट देगा देश की अर्थव्यवस्था को गति: कंवर
BHT news, ऊना, 2 फरवरी: केंद्रीय बजट 2022-23 प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था को गति देने, देश की सैन्य ताकत को बढ़ाने, किसानों, समाज के कमजोर वर्गों तथा विकास की दिशा में काफी लाभदायक सिद्ध होगा। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना महामारी जैसी आपदा के बीच यह बजट आम आदमी के लिए नया विश्वास लेकर आया है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट राजनैतिक व वोट नीति से परे एक अर्थशास्त्री की दूरदर्शिता की पहचान है। एक ओर जहां इससे सड़क, रेल, हवाई अड्डे जैसी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ता प्रदान करने का प्रयास किया गया है वहीं दूसरी ओर समाज के हर वर्ग के हित को सामने रखकर तैयार किया गया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए परिवहन की आधुनिक व्यवस्था स्थापित करने के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की है जिससे हिमाचल का सड़क नेटवर्क और सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि क्षेत्र को उन्नत और आधुनिक बनाने के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है। एमएसपी व कल्याणकारी नीतियों का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में जाने से किसानों को बिचैलियों से भी राहत मिलेगी। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे। जिसके लिए बजट में 48 हज़ार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। हर घर को नल की सुविधा के लिए 60 हज़ार करोड़ रूपये का प्रावधान है। मनरेगा के तहत 73 हज़ार करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बजट में ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इस बजट में एनपीएस कर्मचारियों के 10 प्रतिशत कंट्रीब्यूशन को बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया गया है।