वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
जसवाल, ऊना , वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया ।कक्षा पहली से चौथी तक पेंटिंग प्रतियोगिता तथा कक्षा पांचवी से दसवीं तक भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। स्ट्राबेरी ग्रुप में कक्षा पहली में से काशवी प्रथम, अथर्व द्वितीय, स्वरा तथा अकीरादीप तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी में से तविशा प्रथम, नमित बस्सी द्वितीय, निपुण तथा परिधि तृतीय स्थान पर रहे । एप्पल ग्रुप में कक्षा तीसरी में से अनुसूया प्रथम, कक्षा चौथी में से सारा द्वितीय तथा आराध्या भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा तीसरी में से शुभम तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में ऑरेंज ग्रुप में कक्षा छठी से गुरलीन प्रथम, नंदनी पुरी तथा इनायत द्वितीय, रिधिमा तथा कनन ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप में आठवीं कक्षा से गुंजन प्रथम, कार्तिक द्वितीय, कक्षा सातवीं में से विहान गुप्ता द्वितीय तथा ईशान तृतीय, कक्षा आठवीं से अनंशा तृतीय स्थान पर रहे। मैलन ग्रुप में कक्षा दसवीं में इशिता शर्मा प्रथम, नवनीत कौर द्वितीय, कक्षा नौवी में से मेहक द्वितीय तथा कक्षा दसवीं में से नंदिनी तृतीय स्थान पर रहे । स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने विजेता रहे छात्रों को बधाई दी।