उप मुख्यमंत्री उद्योग मंत्री थे तब ऊना जिला तो छोड़िये हरोली मे भी एक उद्योग नहीं लगा सके – राज कुमार पाठनिया
BHT news, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा एवं जिला महामंत्री राज कुमार पाठनिया, ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के बयान क़ो हास्यपध एवं झूठा बताया है मनोहर लाल शर्मा व राज कुमार पाठनिया ने कहा के कांग्रेस किस विकास का दवा भर्ती है इन्होने ने कहा के ज़ब आपके उप मुख्यमंत्री उद्योग मंत्री थे तब ऊना जिला तो छोड़िये हरोली मे भी एक उद्योग नहीं लगा सके नेसले क्रेमिका जैसे बड़े उद्योग भाजपा की दें हैँ जो 1100 करोड़ का स्वा चैनलाइजेशन हुआ जिससे से हरोली और जिला की खड़े का तटियाकारण हुआ वो भी बीजेपी की देंन है पंडोगा मे जो इंडस्ट्रियल एरिया तैयार हुआ है उसके लिए भी मोदी ज़ी ने केंद्र से 120 करोड़ की राशि सविकृत की थी आप एक भी रोजगार केंद्रित योजना ऊना मे नहीं ला सके आज 20000 करोड़ का निवेश बल्क ड्रग पार्क के रूप मे हो रहा है जिसका सारा श्रय बीजेपी सरकार क़ो जाता है जिस से आज हज़ारों युवाओं क़ो रोजगार मिलेगा लेकिन आप इसमें भी सदा रोर्रा अटकाते रहे आपकी कांग्रेस के राज मे सदा युवाओं महिलों के साथ धोका हुआ है आपकी कांग्रेस की सरकार ने सदा जनता क़ो ठगा है कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रणजीत राणा बोलने से पेहले अपने गिरेबान मे झांके और देखे के कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार क़ो ही बढ़ावा दिया है और अभी तक ना आप कैबिनेट का विस्तार कर सके और ना ही कोई गारंटी अभी तक हिमाचल की जनता क़ो दे सकें है बल्कि जनता की सुविधा के लिए खोले गाय कार्यालय बंद जरूर करवा रहे हैँ आपको बयान देने से पेहले कुछ तो लज्जा कर लेनी चाहिए
