कहा 2022 में जयराम सरकार डंके की चोट पर पहले से भी ज्यादा सीट जीतकर सत्ता में वापिसी करेगी कांग्रेस विपक्ष में चन्द सदस्यों के साथ बैठेगी
जसवाल, ऊना ( 31जुलाई ) जिला भायुमो अध्यक्ष कमल सैनी ने नेता प्रतिपक्ष के व्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम सरकार को बार बार सलाह देकर हास्य का पात्र क्यों बन रहे है जबकि उनसे कोई सलाह मांगी नही जाती ।उन्होंने कहा कि 2022 में जयराम सरकार डंके की चोट पर पहले से भी ज्यादा सीट जीतकर सत्ता में वापिसी करेगी और कांग्रेस विपक्ष में चन्द सदस्यों के साथ बैठेगी ओर विपक्ष का दर्जा तक नही मिलेगा क्योंकि इस बार मुख्यमंत्री ने विशेष कृपा कर योग्य न होते हुए भी एक अयोग्य व्यक्ति को यह दर्जा प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार होने से विपक्ष की नींद क्यों हराम हो गयी है जबकि अभी तो जयराम -1 का आधा सफर हुआ है और आधा सफर बकाया है इस ढाई साल में ही विपक्ष खिन्न भिन्न हो गया है जबकि अभी तो जयराम सरकार ने विकास के पथ पर प्रदेश को बहुत आगे लेकर जाना है । उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री में अगर हिम्मत है तो पँजाब में डीजल पेट्रोल के दाम कम करवाके दिखाए क्योंकि वहां तो उनके दल कांग्रेस की ही सरकार है इसी तरह अन्य कांग्रेसी राज्यो में भी रेट कम करवाए उसके बाद जयराम सरकार पर तंज कसे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस समय कन्फ्यूज हो चुकी है नेता विपक्ष कुछ और बोलते है उनके बड़े नेता कुछ और बोलते है ऐसा लग रहा है मानो कांग्रेस में एक दूसरे से आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा चली हुई है और इसी प्रतिस्पर्धा में कांग्रेसी एक दूसरे की टांग खिंचने में लगे हुए है । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जयराम सरकार पर भरष्टचार के झूठे आरोप लगाने वाले मुकेश बताए कि जो हिमाचल कांग्रेस ने 12 करोड़ के फर्जी बिल केंद्रीय कार्यलय में भेजे है उनके बारे स्पष्ट कर जनता को बताए कि करोना काल मे घरों में दुबके रहे कांग्रेसियो ने कहा पर राशन की किट वितरित की , कहा पर मास्क बांटे , कहा पर सेनिटाइजर बांटे इस बारे अपनी ही पार्टी में श्वेत पत्र जारी करें बाद में जयराम सरकार से श्वेत पत्र की बात करें ।उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष के पद पर बैठकर मबालिओ जैसी भाषा का इस्तेमाल न करे क्योंकि यह आपको तो शोभा दे सकता है पर नेता विपक्ष की कुर्सी की मर्यादा को शोभा नही देता जा फिर विशेष कृपा से मिली कुर्सी का आप सम्मान नही करते । उन्होंने कहा कि कोरोना कालमे हिमाचल सरकार ने बेहतरीन कार्य किए है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खुद हिमाचल सरकार की सराहना की थी पर विपक्ष को रात दिन ओर सपने में भी शायद जयराम ठाकुर से डर लगता है इसलिए हर समय जयराम सरकार को कोसकर सस्ती लोकप्रियता के चक्कर मे ऐसी व्यानबाजी करते है जोकि निम्न स्तरीय है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल में जयराम सरकार कई दशकों तक राज करेगी क्योंकि जनता सरकार की नीतियों से खुश है और प्रदेश में ईमानदारी से समग्र विकास हो रहा है ।