रामशहर के नायब तहसीलदार बालकराम सेवानिवृत स्टाफ ने दी विदाई
Baddi, 31 जुलाई ( कविता गौत्तम ) रामशहर में नायब तहसीलदार बालकराम राजस्व विभाग में 34 साल की सेवा देने के बाद आज सेवानिवृत हो गए । उन्होंने इस विभाग में पटवारी के रूप में कार्यग्रहण किया था। तहसीलदार बिमला पोखरियाल वर्मा ने नायब तहसीलदार बालकराम द्वारा की गयी सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की । इस अवसर पर नायब तहसीलदार बालकराम की धर्मपत्नी और उनके बेटे के अलावा कानूनगो बलवंत सिंह, रोशन लाल एवम 17 हलकों के पटवारी भी उपस्थित थे ।