विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल सरकारी वैट का पैसा सालों से शूज कारोबारी के पास फंसा, टेक्स चोरी की सूचना पर जांच टीम को पता चला
जसवाल ( ऊना ) ऊना में टेक्स की हेराफेरी करने वाले शूज कारोबारी पर आखिरकार प्रदेश की सरकार इतनी मेहरबान क्यों बनी हुई है। ऊना के एक शूज कारोबारी पर हिमाचल प्रदेश सरकार का लगभग 20 लाख रुपए का टेक्स बकाया है। हैरानी यह है कि राज्य कर एंव आबकारी विभाग उक्त करोबारी पर मेहरवान बना हुआ है और सरकार के खजाने में उक्त टेक्स का पैसा बापिस लाने में विभागीय ढिलापन देखा जा रहा है। यह मामला ऊना शहर के मैन बाजार में स्थित एक शूज की दुकान का है जिस पर लगभग 20 लाख रुपए वैट टेक्स की देनदारी अभी भी बकाया बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से सरकार का यह पैसा उक्त शूज कारोबारी के पास फंसा हुआ है और संबधित विभाग इस मामले में कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है जिससे सरकार विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि यही अगर कोई आम आदमी होता तो सरकार उसका घर वार तक बिकवा देती, लेकिन यहां पर एक कारोबारी है और विभाग उस पर पूरा मेहरबान बना हुआ है।
ऐसे हुआ खुलासा – विभागीय सूत्रों के अनुसार जब संयुक्त आयुक्त राज्य कर एंव आबकारी मध्य प्रवर्तन क्षेत्र ऊना की टीम ने टेक्स चोरी की सूचना के आधार पर मैन बाजार स्थित उक्त शूज की दुकान पर आरंभिक जांच पड़ताल करने पहुंची तो जांच टीम को पता चला कि उक्त शूज कारोबारी पर पहले ही सरकार का भारी भरकम टेक्स बकाया है। इस मामले में जब संयुक्त आयुक्त राज्य कर एंव आबकारी मध्य प्रवर्तन क्षेत्र ऊना राकेश भारतीय से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर उनकी टीम द्वारा उक्त शूज की दुकान का प्रथम सर्वेक्षण किया तो पता चला कि पहले से ही लगभग 20 लाख का टेक्स बकाया है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी विभाग के स्थानीय अधिकारी को दे दी गई है। इस मामले में आवकारी उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना विनोद सिंह डोगरा का कहना है कि उक्त शूज कारोबारी को नोटिस भेजा जा रहा है और टेक्स की भरपाई के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।