धान खरीद के दौरान मिलर्स का हस्तक्षेप न हो, समय पर हो उठान, किसानों को मंडी में फसल बेचने में न हो दिक्कत, संबंधित खरीद एजेंसी रखे ख्याल , डीसी ने नई अनाज मंडी करनाल व परचेज सैंटर मोहदीनपुर में लिया जायजा, जानी व्यवस्था, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
करनाल, आशुतोष गौतम। डीसी निशांत कुमार यादव ने धान खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि धान की बोली के समय मिलर्स नहीं होने चाहिएं, किसानों की धान एमएसपी रेट पर बिके, इसका विशेष ध्यान रखें, कोई भी मिलर्स औने-पोने भाव में धान न खरीदने पाए और समय पर बोली हो तथा उठान भी समय पर करवाया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो संबंधित खरीद एजेंसी के प्रतिनिधि के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। डीसी बुधवार को नई अनाज मंडी करनाल व अस्थाई परचेज सैंटर मोहदीनपुर में जाकर धान खरीद का जायजा ले रहे थे, उन्होंने किसानों व आढ़तियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि खरीद के समय मिलर्स का हस्तक्षेप न हो, धान की बोली समय पर हो और उचित भाव में बिके। किसान को मंडी में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने डीएमईओ को निर्देश दिए कि वह मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने दें, मंडी में टोकन लेते समय भीड़ न हो, सभी को नियमानुसार टोकन मिल ताकि धान की खरीद ठीक प्रकार से की जा सके। डीसी ने आढ़तियों व किसानों से बातचीत की और व्यवस्था के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि धान की फसल पककर तैयार खड़ी, सभी किसान एक ही समय पर मंडी में धान लेकर आ रहे हैं। इसलिए थोड़ी भीड़ हो सकती है परंतु सभी संयम रखें, अपनी फसल को सूखाकर लाएं, किसान की फसल का दाना-दाना खरीदा जाएगा, किसी को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिलाया कि यदि उन्हें कोई दिक्कत आती है तो वह इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दें। डीएमईओ ने बताया कि प्रतिदिन एक हजार से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों में धान पहुंच रहा है। किसानों को टोकन नम्बर में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। यदि कोई दिक्कत आती है तो उसकी समस्या का हल किया जाता है। उन्होंने किसानों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं 24 घंटे प्रशासन आपके साथ है। डीसी ने मोहदीनपुर के परचेज सैंटर में जाकर खरीद एजेंसी से बातचीत की और व्यवस्था को जाना। किसानों की मांग पर परचेज सैंटर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने मोहदीनपुर के परचेज सैंटर तक जाने वाले रास्ते को ठीक करने के लिए मंडी बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल, डीएफएससी निशांत राठी, हैफेड के डीएम सुरेश वैद्य, डीएमईओ ईश्वर राणा, मार्किट कमेटी सचिव सुंदर सिंह, मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोयल, एसोसिएशन के प्रधान रजनीश चौधरी, स. बक्खा सिंह सहित किसान व आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।