आवर्धन नहर के कटाव की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन हो गया सजग, डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को सूचना मिलते ही सहयोग के लिए बढ़ाया हाथ, मुश्किल कार्य की सफलता के लिए रहा सभी का सहयोग
करनाल, आशुतोष गौतम (18 मई) आवर्धन नहर पर रावर के निकट हुए कटाव पर जिला प्रशासन की मुस्तैदी तथा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग ने भारी नुकसान पर अंकुश लगाया है। डीसी निशांत कुमार यादव ने तुरंत मौके की नजाकत को समझते हुए संबंधित अधिकारियों को स्थिति के अवलोकन के बाद डयूटी सौंपी, जिन्होंने अपनी डयूटी को बखूबी निभाकर रावर गांव के लोगों को ,जहां पीने के पानी, खाने व दवाईयों की सुविधा का तुरंत प्रबंध किया। दूसरी ओर नहर के कटाव पर काबू पाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी काफी मशक्कत कर रहे थे और स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया। गांव में कटाव के बाद जो पानी प्रवेश कर गया था, वह पानी भी करीब गांव से निकलकर खेतों में चला गया है। ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। इस पूरे घटना क्रम में अभी तक कोई भी ऐसी जानकारी नहीं है कि कोई बड़ा नुकसान हुआ हो, यह सब प्रशासन की सूझ-बूझ और लोगों के सहयोग का परिणाम है। आवर्धन नहर के कटाव के बाद नहर का पानी लेवल से नीचे किया गया। कटाव को रोकने के लिए जेसीबी मशीन व मिट्टी के डपरों की व्यवस्था की गई। कटाव के भराव का कार्य काफी मुस्तैदी से किया गया है। कटाव पर काबू पा लिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव गांव में ही ग्रामीणों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कार्य कर रहे है। गांव में बिजली की व्यवस्था दुरूस्त की गई है। उपायुक्त ने बताया कि आज के बाद कटाव के कारण हुए नुकसान का आकलंन किया जाएगा।
गांव में पानी प्रवेश ना करें, इसके लिए बनाए गए थे बंध, समय-समय पर ग्रामीणों के लिए भोजन व पीने के पानी की गई व्यवस्था, राधा स्वामी सत्संग व निर्मल कुटिया का भोजन वितरण व्यवस्था में रहा विशेष सहयोग
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि आवर्धन नहर पर जो कटाव हुआ था, जिसके कारण रावर गांव के कुछ आबादी के क्षेत्र में पानी ने प्रवेश कर लिया था, इसके लिए विशेष संज्ञान लिया गया। ऐसी स्थिति में किसी भी ग्रामीण को जन-धन की हानि ना हो, इसके लिए पहले ही बंध बना दिए गए थे ताकि पानी आगे ना बढ़े, वहीं जरूरत की चीजे पीने के पानी के टैंकर सुबह से ही भेज दिए गए थे। वहीं करीब 10 हजार खाने के पैकेट तीनों टाईम ग्रामीणों को दिए गए। खाने के लिए राधा स्वामी सत्संग, निर्मल कुटिया का भी विशेष सहयोग रहा। रावर के लोगों ने भी अपना धैर्य बनाए रखा। पानी के कारण पशु व आम आदमी में कोई बिमारी ना आए , इसके लिए डॉक्टरों की टीम को कश्यप धर्मशाला में बिठाया और इतना ही नहीं एबुलेंस का भी विशेष प्रबंध किया गया।
एनाउंसमेंट के माध्यम से ग्रामीणों को हर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी समय-समय पर दी गई
डीसी ने बताया कि ग्रामीणों के लिए सुबह से ही गांव के गुरूद्वारा में भोजन की व्यवस्था की गई थी, यह भोजन पूरा दिन चला। इतना ही नहीं जरूरत के अनुसार ग्रामीणों के लिए चाय का प्रबंध भी किया गया। एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक ने गुरूद्वारा से ही ग्रामीणों को एनाउंसमेंट के माध्यम से हर जानकारी दी गई। यह बताया गया कि जो मूलभूत सुविधाएं है, उनका प्रबंध कर दिया गया है और यह उस स्थान पर मुहैया करवा दी जाएगी, ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है।
जल भराव की स्थिति में प्रशासन ने किया ग्रामीणों का हर संभव सहयोग, अधिकारियों व समाज सेवियों का जताया आभार, मुश्किल काम को कुछ ही समय में पाया काबू- दरबारा सिंह
गांव के सरपंच जसबीर कौर के देवर व समाज सेवी दरबारा सिंह ने बताया कि आवर्धन नहर के कटाव के कारण गांव में पानी का जलभराव हो गया था। एक बार ग्रामणों में भय की स्थिति बन गई थी, परन्तु उपायुक्त निशांत कुमार यादव व प्रशासन की पूरी टीम ने ग्रामीणों का इस मुसीबत की घड़ी मेें हर संभव सहयोग किया। ग्रामीणों का उपायुक्त धैर्य बांधा और कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं। हर संभव सहयोग किया जाएगा और खाने से लेकर पीने का पानी, दवाईयां जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाए भी सेवा के लिए तत्पर रही। वह इसके लिए जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते है। उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम, डीआरओ व तहसीलदार हर समय गांव में डटे रहे और ग्रामीणों का हाल-चाल जानते रहे।
सरपंच ने नुकसान के बारे में दी जानकारी, विधायक और जिला प्रशासन का जताया आभार- सरपंच जसबीर कौर के देवर व समाज सेवी दरबारा सिंह ने बताया कि नहर में कटाव के कारण जो नहर के तट के नीचे सूअर फार्म व मूर्गी फार्म बना है, वहीं भी नुकसान की आशंका है। जबकि गेंहू की फसल के बाद खेत खाली थे, परन्तु कुछ खेतों में चारा था, उसका नुकसान हो सकता है। गांव के सरपंच ने विधायक हरविन्द्र कल्याण का आभार जताया और कहा कि सारा समय विधायक उनके बीच में रहे और सहयोग करते रहे।
कटाव पर पाया काबू, कटाव को किया बंद, जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन से बड़ी अनहोनी पर समय रहते पाया काबू- रविवार सुबह आवर्धन नहर से पानी के हुए कटाव पर काबू पा लिया गया है। इस बारे में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह ने बताया कि आवर्धन नहर के 60. 200 नबर पर बाईं ओर अचानक पटरी में सुराख के कारण पानी का रिसाव हो गया था, जिसने कटाव का रूप ले लिया था। स्थिति को समझते हुए जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग की टीम ने कटाव पर काबू पा लिया। इस कटाव को काबू करने में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का प्रयास भी बड़ा सराहनीय रहा। उन्होंने बताया कि जैसे ही कटाव का पता लगा तो यमुनानगर से नहर का पानी बंद कर दिया गया। समयानुसार पानी को डाउन किया गया, जिससे जेसीबी मशीन, मिट्टी के डपर व कट्टों के माध्यम से कटाव पर काबू पाया गया। यह ऑपरेशन काफी संवेदनशील था, परन्तु सभी के सहयोग ने इसे आसान बना दिया। सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी इस ऑपरेशन में विशेष सहयोग दिया। यह एक अचानक कटाव था, जो कि पेड़ की जड़ों व चुंहे के सुरागों से भी हो सकता है। समय-समय पर विभाग के कर्मचारी इस पर नजर बनाए रखते है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारी से एक बड़ी अनहोनी पर काबू पाया गया। इसमें विशेष रूप से सिंचाई विभाग के अधिकारी और उपायुक्त निशांत कुमार यादव का विशेष मार्गदर्शन रहा।