साई रोड से अमरावती रोड पर बनने वाली सड़क औऱ साइड में बनने वाली नालियां लोगो के लिए परेशानियां बढ़ाती जा रही
Baddi, 5 मार्च ( शांति गौतम) साई रोड से अमरावती रोड पर बनने वाली सड़क औऱ साइड में बनने वाली नालियां लोगो के लिए परेशानियां बढ़ाती जा रही हैं आज रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यो ने सड़क क़ो मौके पर जाकर देखा कि नाली बनने से पहले ही टूट रही हैं , नाली में कचरा भर जाने के कारण नाली जाम हो गयी हैं ,सड़क पर पानी वह रहा हैं , जबकि होना ये चाहिए था कि जब जिस साइड कि नाली बन जाए उसे पूरी तरह से कंप्लीट करके तब आगे बढ़ा जाये । मेन रोड से गलीओ कि ओर जाने वाले रास्ते बन्द हो गये हैं जबकि एक एक रास्ते पर लोगो के जाने के लिए नाली के ऊपर शीट आदि डालनी चाहिए । हमारा नगर परिषद के पदाधिकारी औऱ अधिकारियों से अनुरोध हैं कि मौके पर जाकर देखे औऱ इन समस्याओं का समाधान करे । रेसिडंट वेलफेयर सोसाइटी हाउसिंग बोर्ड फेज3 के लोगो ने संबंधित मंत्री से इस बारे कारवाई की मांग की है।
Attachments area