गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 7000 से ज्यादा महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा चुके -प्रो. राम कुमार
जसवाल,ऊना (5 फरवरी)- हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज टाहलीवाल में 61 पात्र लड़कियों को सिलाई मशीनें वितरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से विकास का नया दौर लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल खोलकर धन प्रदान कर रहे हैं। विकास की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 7000 से ज्यादा महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं तथा लगभग 5000 लोगों को दो साल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया गया है, जिसके माध्यम से लगभग 6 करोड़ राशि हरोली की जनता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सौजन्य से हरोली की बच्चियों को सिलाई मशीनें दी जा रही है और हर गांव में इस योजना के अंतर्गत सिलाई मशीनें बच्चियों को दी जाएंगी। प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली सहित प्रदेश का कोई भी घर विकास से अछूता नहीं रहेगा क्योंकि प्रदेश और केंद्र में सरकार डबल इंजन की ताकत के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरोली विधानसभा क्षेत्र विकास के क्षेत्र में नए दौर में नई इबारत लिखेगा। इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री अर्जुन सिंह, हरोली भाजपा महामंत्री नरिंदर राणा, टाहलीवाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष राज कुमार, पार्षद राज कुमारी, कुलदीप सिंह, दीपिका राणा, संयोगिता देवी, भाग सिंह, कमल सैनी, रजत राणा, सोम नाथ, सतीश कुमार, सुरजीत सिंह, अमन कुमार, अनूप शर्मा, कैलाश राणा, हरिओम सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।