फोक मीडिया से दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
जसवाल, ऊना, 13 मार्च: सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से आज नटराज कलामंच, नादौन के कलाकारों ने विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायतों उदयपुर व मलूकपुर में गीत-संगीत और नुक्कड़-नाटक के जरिए लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान दल के प्रभारी राजीव जस्सल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने पिछले 2 वर्षों में अनेक नई योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए हैं ताकि प्रदेश वासियों का व्यापक कल्याण सुनिश्चित करने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके। वृद्धजनों को बेहतर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बिना आय सीमा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया गया है। इस योजना से लगभग 3 लाख 57 हज़ार वरिष्ठजन 1500 रुपए प्रति माह बढ़ी हुई दर से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।
महिलाओं को ईंधन की लकड़ी इक_ा करने तथा धुएं से छुटकारा दिलाने के लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत गैस सुविधा से वंचित सभी परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इससे अभी तक 2 लाख 62 हजार परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उदयपुर की प्रधान कुलदीप कौर, वार्ड सदस्य कमल सिंह, दर्शन कौर व रजनी, ग्राम पंचायत मलूकपुर के प्रधान हरदयाल सिंह, उपप्रधान तरसेम सिंह, सचिव सुरिन्द्र कुमार, वार्ड सदस्य बलबिन्द्र सिंह व उजागर सिंह उपस्थित रहे।