प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने विशेष मुलाकात की
Baddi, 13 मार्च (शांति गौतम) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने विशेष मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुरऔर वीरेंद्र कंवर भी उपस्थित रहे। प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। हिन्दू जागरण मंच प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा कायम रखने के लिए गम्भीरता के साथ सक्रिय रहता है और जयराम ठाकुर जी ने भी मंच के कार्य को महत्वपूर्ण मानते हुए सरकार की ओर से मंच के सहयोग की प्रतिबद्धता जाहिर की। मंच की ओर से प्रदेशाध्यक्ष के सी सडयाल जी, प्रांत संगठन मंत्री विवेक मोदगिल जी, प्रांत कोषाध्यक्ष देवकान्त खाची जी, प्रांत विधि प्रमुख नरेंद्र गुलेरिया जी, प्रांत युवा वाहिनी प्रमुख नवनीत गोदियाल जी, शिमला विभागाध्यक्ष मोहित ठाकुर जी और शिमला जिला प्रचार प्रमुख राघव जी उपस्थित रहे।
Attachments area