दून के प्रज्जवल गुप्ता बने शिमला विवि एनएसयूआई महासचिव
Baddi, 18 मार्च (शांति गौतम) जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र में पट्टा गांव निवासी प्रज्जवल गुप्ता को एनएसयूआई शिमला विवि का महासचिव बनाया गया है। उनकी इस ताजपोशी पर विसक्षेत्र के युवा छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। प्रज्जवल ने शीर्ष नेतृत्व का इस दायित्व के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए वह पहले भी काम करते रहे हैं, नए दायित्व के साथ वह संगठन के लिए और बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे।