कहा कांग्रेस सरकार ने आम जनमानस पर डीजल, बिजली एवं बस किराया वृद्धी कर बोझ डाला, उद्योग पलायन कर रहे हैं बेरोजगारों का रोजगार छीना जा रहा है
BHT news, ऊना: भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन नारे के साथ सता में आई सुखू सरकार ये कौनसा व्यवस्था परिवर्तन है । प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 10 माह के कार्यकाल में व्यवस्था नहीं बल्की अव्यवस्था का आलम है । विनय शर्मा ने कहा कि सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार ने आम जनमानस पर डीजल, बिजली एवं बस किराया वृद्धी कर बोझ डाला उद्योग पलायन कर रहे हैं बेरोजगारों का रोजगार छीनना ही क्या सुखु सरकार का व्यवस्था परिवर्तन है विनय ने कहा की कोई भी गारंटी यह सरकार पूरी नही कर पाई है न 1500 महीलाओं को दे पाई है न युवा को रोजगार विनय ने कहा की यह तो कुछ भी नही सरकार का हाल देखीऐ हिमाचल में भयंकर आपदा आई लेकिन सरकार आपदा से निपटने में असमर्थ रही और तो और सरकार पहले तो लंबे समय बाद हरकत में आई 4500 करोङ पैकेज की धोशना की वह भी दिखावा साबित हुआ विनय ने कहा कि आपदा प्रभावितों को अभी तक फूटी कोङी भी नही मिली है आलम यह है की बरसातों में बंद हुई सङकें अभी तक खुल नही पाई है । वीनय ने कहा कि कानून का जनाजा निकल गया है रोज कोई न कोई वारदात हो रही है कभी पुलिस को बंदी बना लिया जाता है तो कहीं मडर हो रहे हैं कहीं तेज धार हथियार चलाए जा रहे हैं गुंडात्वों को संरक्षण दिया जा रहा है । हारे नकारे नेताओं को कर्मचारीयों पर दबाव डाल कर सरकारी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथी बुलाया जा रहा है विनय ने कहा कांग्रेस सरकार हर मौचे॔ पर पूरी तरह से फैल हो गई है और प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।