….और दीयों से जगमगा उठी जुंडला नगरी, अप्रैल में दिखा दीवाली सा माहौल, प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर बंद रखी लाईटें
करनाल, आशुतोष गौतम ( 6 अप्रैल ) कोरोना के संकट के चलते जहां आम जन सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना कर रहा है वहीं सरकार भी इस संकट की घड़ी में लोगों के मनोबल को बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। जैसे ही राम के 9 बजे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कसबा जुंडला व आसपास के क्षेत्र में लोगों ने अपने घरों की लाईटें बंद कर दी। घरों की बालकनी और मुख्य द्वार पर दीये और मोमबत्ती जलाकर एकता और देशप्रेम की भावना का संदेश दिया और जोत से जोत जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो जैसे गीत भी गाए। युवाओं ने मोबाईल की टोर्च जलाकर देशभक्ति दिखाते हुए सहयोग दिया। दीये और मोमबत्तियों की रोशनी से पूरा कसबा रोशन हो गया। जगमगाते माहौल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कि अप्रैल में ही दीवाली आ गई हो। चारों तरफ भारत माता का जयघोष गूंज रहा था और लोग अपने घरों में भारत माता की जय-जयकार कर रहे थे। कोई देशभक्ति के गीत गा रहा था तो कोई अपने अराध्य देव की अराधना कर रहा था। युवक विक्रम शर्मा, योगेश शर्मा, वतन, पदमा देवी, नविता रानी, नेहा रानी, नम्रता, सिमरन, सूजल, नमिश, पूर्विकका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड -19 की रोकथाम के लिए अहम निर्णय लिए गए हैं जो सराहनीय हैं। प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं और भारत कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने में सफल अवश्य होगा। प्रधानमंत्री के आह्वान पर हमें लक्ष्मण रेखा का पालन करना है और देश को बचाना है।