मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हर गांव में देगे बीजेपी कार्यकर्ता दस्तक:- बलवीर चौधरी
BHT news, ऊना: भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो की जिला कार्य समिति की बैठक बीजेपी कार्यालय ऊना मे हुई जिसकी अध्यक्षता जिला बीजेपी अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने की। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बलवीर चौधरी ने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ आगामी कार्यक्रम है उन कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई । उंन्होने बताया कि सबसे प्रमुख है मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम । जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में पहले उप प्रधानमंत्री डॉ वल्लभभाई पटेल की मूर्ति की स्थापना की थी हर गांव से हर पंचायत से हर बूथ से लोहा इकट्ठा करके, उसी तर्ज पर एक बार फिर दिल्ली में जो वार मेमोरियल बना है उस मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाने का निर्णय लिया है इस लिए उस वाटिका में हर गांव से हर घर से मिट्टी को ले जाकर जिला स्तर पर इकट्ठा करेंगे। फिर उसको दिल्ली भेज कर उस अमृत वाटिका में शामिल किया जाएगा। वही दूसरा कार्य मन की बात प्रधानमंत्री मोदी की हर माह के अंतिम रविवार को होती है उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके उसमें भी सभी मंडलो को निर्देश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुनिश्चित किया जाए ओर एक स्थान पर इकट्ठे होकर मन की बात प्रोग्राम सुना जाए, ताकि जो देश-विदेश में अच्छे कार्य हो रहे हैं या देश विदेश में जो महानुभव अच्छा कार्य करते हैं उनकी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखारविंद से लोग सुनते हैं उसका भी प्रभाव पड़ सके। वहीं तीसरा कार्य,जो वोटर समीक्षा समितियां बनी है जिला में मंडलों में उनको लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है। अब नए वोटर भी बने हैं हर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार से लेकर 10हजार लोगो के नए वोट बने ,उसको लेकर भी कार्यक्रम हुआ है बूथ शशक्तिकरण का कार्यक्रम है इस मौके पर ऊना सदर विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सती पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर,पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, प्रो रामकुमार, प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, सुषमा शर्मा ,पूर्व विधायक बलबीर बग्गा पूर्व जिला अध्यक्ष भजन सिंह संतोषगढ़, रमेश भटोलिया राकेश कुमार, चमन लाल भाटिया, सागर दत्त भारद्वाज,तिलक राज सैनी अरनियाला, सतीश ठाकुर भानगढ़, अमृतलाल भारद्वाज जिला बलदेव चंद ऊना नवदीप कश्यप कुटलैहड़ मंडल से सुरेश बांका, विनय कुमार कृष्णपाल शर्मा, थानाकला विजय कुमार अंदरोली, रामकुमार नारी,परसराम रैंसरी, धर्मजीत लमलेहडी एवं चिंतपूर्णी मंडल से एडवोकेट रमेश चौधरी एडवोकेट नरेंद्र शर्मा अम्ब ,कुलदीप सिंह,ओंकार सिंह, होशियार सिंह,कर्नल कृष्ण कुमार, कर्नल तरसेम सिंहअमरोह,गगरेट मंडल से सतपाल सिंह,प्रमिला ठाकुर चलेट, राम गोपाल डोगरा, तरसेम परमार बंबेहेड, सुशील कालिया, सुरेंद्र सिंह जसवाल देयोली, रमेश चंद हीर गगरेट, संजीव कुमार अंबोटा, पवन कुमार लंबरदार अंबोटा, नरेंद्र ठाकुर पूर्व जिला अध्यक्ष । हरोली मंडल से देशराज राणा, जसपाल राणा ,सतीश ठाकुर ,ओंकार नाथ, राजकुमार पवार,जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया उपस्थित रहे।