ऊना में मीडिया से कहा किसी भी सिंगर के लिए यह अनुभव एक बहुत ही मुश्किल भरा पल
BHT news,ऊना: बॉलीवुड सिंगर डॉ गगन ने बॉलीवुड अदाकारा हेमा मालिनी के जन्मदिन पर प्रस्तुति देकर हिमाचल की शान बढ़ाई और महफिल में अपने मधुर संगीत से रंग जमाया। ऊना पहुंचे बॉलीवुड सिंगर डॉ गगन ने बताया कि वो ऐसे पहले गायक कलाकार हैं जिनको ऐसा मौका मिला है।उन्होंने कहा कि मूल रूप से वह हिमाचल प्रदेश से जुड़े हैं। चर्चित रहने वाले वर्तमान में जुहू मुंबई में रहकर पार्श्व गायक और लाइव कलाकार बॉलीवुड सिंगर डॉo गगन द्वारा किया गया अतुल्य, अक्लपनीय, अविश्वासनीय कारनामा, जो गूगल पर सर्च करने से भी शायद ही कहीं मिले। उन्होंने कहा कि गायक तो बहुत आये है, इस धरा पर और शायद भविष्य में आएंगे भी बहुत सारे लेकिन अपनी धुन और संगीत के सुरों में महारत हासिल करने के साथ अपनी मधुर आवाज, सुर और संगीत में समन्वय स्थापित कर बिना किसी शिकन के लगातार 2 घंटे तक, विश्व प्रख्यात अदाकारा ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के जन्मदिन पर प्रस्तुति के दौरान महफिल मैं चार चांद लगा देना तथा जिनके स्वर, संगीत और धुनो से ड्रीम गर्ल के पग भी थिरकने को मजबूर हो जाते हैं यह एहसास सकून देने वाला है।