अनिल कपूर महामंत्री तो मनीष बने कोषाध्यक्ष, पत्रकारों के हितों के लिए किए जाएंगे कार्य
पत्रकार एकता मंच हिमाचल इकाई ने बधाई दी
Baddi, 30 सितंबर ( कविता गौत्तम ) प्रैस क्लब नालागढ़ के चुनाव निवर्तमान अध्यक्ष सलीम कुरैशी की अध्यक्षता में हुए जिसमें युवा पत्रकार सतविंद्र सिंह सैणी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। अनिल कपूर को महासचिव तो मनीस को कोषाध्यक्ष चुना गया। सर्वप्रथम निवर्तमान प्रधान स कुरैशी ने अपने चार साल की गतिविधियों का विस्तार से ब्यौरा दिया और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में पत्रकारों को बैठने के लिए कक्ष मुहैया हुआ वहीं प्रैस भवन में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पूरे हाऊस ने निवर्तमान अध्यक्ष स कुरैशी की कार्यप्रणाली व पत्रकारिता हितार्थ किए गए प्रयासों की कंठमुक्त सराहना की। नवनियुक्त अध्यक्ष सतविंद्र सिंह सैणी ने कहा कि समस्त सदस्यों ने मुझे सर्वस मति से जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको मैं ईमानदारी व निष्ठा से निभाने का प्रयत्न करुंगा। सैणी ने कहा मैं सबको साथ लेकर चलूंगा और पत्रकार व पत्रकारिता के लिए वह मरते दम तक लडेंगे। जो काम अधूरे रह गए हैं उनको तन मन धन से पूरा किया जाएगा। आज के चुनावी अधिवेशन में पूर्व प्रधान एवं मुख्य संरक्षक सलीम कुरैशी, संरक्षक ठाकुर नुराता राम, मनी सिंह, सुरिन्द्र सोनी, गुरजीत सिंह, अनिल कपूर, हरिराम धीमान, सतनाम सिंह, जसविन्द्र सिंह सैणी, रूप कुमार, अनवर हुसैन, मुनीश शर्मा, तरूण गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे। पत्रकार एकता मंच हिमाचल के अध्यक्ष शांति गौतम ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी है।