डीसी संदीप कुमार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण की सफलता के लिए व्यापारियों से मांगा सहयोग
जसवाल,ऊना (3 मई)- लॉकडाउन के तीसरे चरण से पहले उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने रविवार को जिला ऊना के व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीसी ने कहा कि तीसरे चरण में बंदिशें कुछ और कम हो रही है, इसलिए व्यापारी वर्ग इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दे। उन्होंने कहा कि जिला के समस्त व्यापारी कोरोना वायरस से लड़ाई में पहले भी सहयोग देते आए हैं और उम्मीद है कि आगे भी जिला प्रशासन को सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले 15-20 दिन जिला ऊना के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं इसलिए जिला ऊना के समस्त दुकानदार सबसे पहले कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। सभी मास्क पहनें, स्वयं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों से भी इसका अनुरोध करें। इसके अलावा हाथ धोने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से इन्हीं तरीकों को अपनाकर बचा जा सकता है। इसलिए व्यापारी अपने और अपने स्टाफ की सेहत का ध्यान रखें और ग्राहकों को भी कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें। डीसी ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि दुकानदार अपना सामान सड़क पर न सजाएं, ताकि ग्राहकों के खड़े होने के लिए उचित व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान व्यापार मंडल ने डीसी ऊना को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कई दुकानदार नंगल व पंजाब में हिमाचल की सीमा के साथ सटे इलाकों से आते हैं, इसलिए उन्हें पास जारी किए जाएं। उपायुक्त ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बैठक में व्यापार मंडल से सोमेश शर्मा, मोती कपिला, इकबाल सिंह, रोहित शर्मा, अरविंद तथा सतीश कुमार उपस्थित रहे।