पुरानी पेंशन बिजली बोर्ड में लागू नहीं होने से कर्मचारियों में भारी रोष
BHT news (ऊना) पुरानी पेंशन को बिजली बोर्ड में लागू नहीं होने से कर्मचारियों में भारी रोष है । अगामी 10 अगस्त को राज्य स्तरीय संघर्ष प्रस्तावित है और इस संघर्ष को कामयाब करने के लिए 5 अगस्त को ऊना के रेस्ट हाउस में मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग केंद्रीय कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव पंकज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला ऊना की सभी यूनिटों के पदाधिकारी प्रधान व सचिवों ने भाग लिया। जिसमें 10 अगस्त को राज्यस्तरीय संघर्ष को कामयाब करने के लिए रणनीति बनाई गई और बोर्ड मैनेजमेंट द्वारा बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन को लागू करने में देरी और बिजली बोर्ड को तोड़ने की साजिश को लेकर चिंता जताई। इस मौके पर मनीष शर्मा एवं सचिव प्रधान श्यामलाल, प्रधान श्यामलाल हरोली ,अजय कुमार, राजेश कुमार ,आमिर खान जिला ऑर्गेनाइज सचिव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने दी।