आपदा से बचने के लिए पौधरोपण है जरूरी आओ मिलकर सृष्टि को बचाने का संकल्प लें यह बात कही एमआरपी ग्रुप के जनरल मैनेजर प्रवेश शर्मा ने
जसवाल (ऊना) ऊना में एमआरसी ग्रुप और एचआरटीसी विभाग द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम प्रवेश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ । इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और आरटीए मेंबर रंजीत राणा ने शिरकत की। एमआरसी ग्रुप के मैनेजर प्रवेश शर्मा ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और आरटीए मेंबर रणजीत राणा का माता की चुनरी दे कर उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बस स्टैंड के मिनी पार्क में लगभग 20 प्रकार के पौधे लगाए गए इसमें कई फलदार पौधे भी लगाए गए। पौधारोपण में विभिन्न विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए एम आर सी ग्रुप ने लोगों से आह्वान किया कि हम सबको मिल जुलकर सृष्टि को बचाएं रखने के लिए पौधरोपण को एक अभियान के रूप में लेना चाहिए। लगातार हो रहे वन कटाव के चलते पेड़ों की लगातार कमी हो रही है। ऐसे में अगर नए पौधों को नहीं लगाया जाता है तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसलिए हम सबको मिलकर पौधा रोपण करना चाहिए। इस मौके पर जीएम एचआरटीसी संदीप दीवान, डीएम एचआरटीसी अवतार कंवर व शमशेर संधु समेत कई लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी अतिथियों का प्रवेश शर्मा द्वारा तहे दिल से धन्यवाद भी किया गया मुख्य अतिथि द्वारा पूरे आईएसबीटी बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया जिला अध्यक्ष रणजीत राणा ने बताया कि ऊना का आईएसबीटी बस स्टैंड एक देखने योग्य बस स्टैंड है जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों के शोरूम और सिनेमा हॉल भी उपलब्ध है और उन्होंने बस स्टैंड के बीच में ही जो एमआरसी ग्रुप द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया है उसकी भी काफी सराहना की वही प्रवेश शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड के अंदर और भी नए-नए शोरूम खोले जाएंगे और अच्छी कंपनियों के फूडकोर्ट भी खोले जाएंगे वही मंदिर मे एचआरटीसी पूरनमासी ग्रुप और स्थानीय दुकानदारों द्वारा हर वर्ष की भांति लंगर का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है और सावन के महीने में विशेष रूप से रोज पूजा व आरती नियमत की जाती है और हर दिन तोहार पर स्पेशल तौर पर मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उन्होंने बताया कि अगर कोई आईएसबीटी बस स्टैंड पर शोरूम खोलने का एक शौक है तो उनके लिए नहीं जगह उपलब्ध कर दी गई है वह इनसे संपर्क कर सकता है वही राजहंस सिनेमा हॉल में आप नई नई फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं इस मॉल में 4 सिनेमा हॉल लोगों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध है वही आईएसबीटी बस स्टैंड का एमआरपी ग्रुप द्वारा स्पेशल सफाई स्टाफ रखने के कारण सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है जिसमें स्थानीय दुकानदारों का पूरा सहयोग रहता है मुख्य अतिथि ने यह सब देखकर एमआरपी ग्रुप की काफी सराहना की।