व्यक्ति के जीवन में मां का स्थान स्थान सबसे ऊंचा : मनोहर लाल
करनाल, आशुतोष गौतम। करनाल के दून ग्रुप ऑफ स्कूल्स की संस्थापिका व भारत के महामहिम राष्ट्रपति से सर्वोच्च शिक्षक सम्मान से अंलकृत स्वर्गीय श्रीमती कुलवंत कौर बाठ के गत दिनों स्वर्गवास उपरांत कल आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि आयोजन हेतु जारी अपने संदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वह एक सर्वश्रेष्ठ, समर्पित व संस्कारवान शिक्षाविद होने के साथ साथ शिक्षा के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग के उत्थान हेतु जीवन के 51 वर्ष अर्पित करने वाली निष्ठावान कर्मयोगिनी भी थी। उन्होंने आगे कहा कि एक श्रेष्ठ शिक्षिका होने के साथ वो एक ममता व करुणामयी मां भी थी, जिन्होंने अपने पुत्र कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ को भी शिक्षा के माध्यम से समाज उत्थान के पुनीत कार्य में समर्पित किया। सीएम ने आगे कहा कि व्यक्ति के जीवन में मां का स्थान सर्वोपरि है, क्योंकि मां ही बच्चे की पहली शिक्षिका है। वही व्यक्ति के जीवन की दिशा व दशा का निर्धारण करती है। उल्लेखनीय है कि करनाल में अपनी 36 साल की सरकारी सेवा पश्चात लगभग 15 सालो तक दून ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सफल स्थापना व संचालन द्वारा हज़ारो ही विद्यार्थियों के जीवन को शिक्षा की ज्योति से आलोकित कर उज्जवल बनाया, जिसमें उनकी शिक्षा जगत की अनुकरणीय सेवायों के चलते उन्हें भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शिक्षा के सर्वोच्च राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से भी नवाजा गया। इस बीच देश-विदेश से अति विशिष्ट, गणमान्य व प्रसिद्ध हस्तियों के साथ-साथ हज़ारो की संख्या में जनसामान्य के शोक व श्रद्धाजंलि संदेशो का आना निरंतर जारी है। 31 मई को गुरुद्वारा मॉडल टाऊन में दोपहर 1 से 2 बजे तक अंतिम अरदास सभा का आयोजन पूर्ण सोशल डिस्टेन्सटिंग का पालन करते हुए किया जाएगा।