जूम एप के माध्यम से जुड़े देश के विभिन्न राज्यों के नेता, कोरोना से बचाव, मोदी सरकार द्वारा गरीब समाज के हित में लिए निर्णयों और कार्यों की सराहना
करनाल, आशुतोष गौतम ( 30 मई) स्वच्छ भारत मिशन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि समग्र भारतवर्ष के 15 राज्यों के अनुसूचित जातियों व वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से डिजिटल बैठक की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहरवाल झाला ने की। वीसी में सभी ने सरकार के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। वैश्विक महामारी से बचने के उपाय और मोदी सरकार के पिछले 1 वर्ष पर मोदी सरकार और आयोग द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया। मनहरवाल झाला ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में मेहनत और विकास के सभी पिछले रिकार्ड पीछे छोड़ दिये। देश को एकजुट करने के साथ राष्ट्रीय स्वाभिमान और विश्व भर में भारत की साख को बुलंद किया है। उन्होंने सभी वर्गों खासकर अनुसूचित समाज को देश की योजनाओं में अहम हिस्सेदारी दी जिससे यह समाज आज सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनकर उभरा है। स्वच्छ भारत मिशन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि बैठक में अलग-अलग राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिनमें गोपाल पचेरवाल पूर्व राज्यसभा सांसद राजस्थान, भागीरथी देवी विधायक एवं पद्मश्री बिहार, गंगाराम घोषरे, सदस्य, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, इंजीनियर महावीर सिंह, रामचरण गुजराती, सुरेंद्र नाथ अध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश, मनोज बाल्मीकि सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश, कृष्ण कुमार उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, अंजना पवार डायरेक्टर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम भारत सरकार, कुमारी ममता उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा, नंदकिशोर, सुरेखा तंवर, अशोक पटेल, घनश्याम सोलंकी व अन्य लोग भी इस डिजिटल बैठक में शामिल रहे। बैठक का संचालन हेमंत कुमार भगत ने किया।
वीसी में समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार, मनहर झाला ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां-
वीसी में 1 वर्ष पूर्ण होने पर जहां एनडीए सरकार को बधाई दी गई वहीं जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने का भी जिक्र विशेष रूप से किया गया। मनहरवाल झाला ने कहा की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति से गरीब व अनुसूचित जाति समाज का न केवल सम्मान बढ़ा है बल्कि उच्च पदों पर नौकरी के अवसर भी अब समाज को मिल सकेंगे। इसके लिए समस्त अनुसूचित जाति वर्ग मोदी सरकार का सदैव आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने 6 वर्ष के कार्यकाल के दौरान वाल्मीकि समाज को जो सम्मान दिया है वह वास्तव में अद्वितीय है। कुम्भ के मेले में स्वच्छता कर्मियों के पांव धोकर मोदी जी ने सारी दुनिया को ये आभास कराया कि स्वच्छता का काम करने वाला ये समाज हम सब के लिए उतना ही सम्माननीय है जितना अन्य वर्ग।
वीसी में समाज के धर्मगुरू ने दिया आर्शीवचन, एकजुट होने का किया आह्वान- वीसी में वाल्मीकि समाज के धर्मगुरु और संत स्वामी सूर्य सतीश जी महाराज ने अपना आर्शीवचन दिया और समाज को एक होने का आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए समाज के लोगों को अपने आपको स्वस्थ रखने हेतु ग्रीन वेजिटेबल के उपयोग और नॉन वेजिटेरियन