इनरव्हील क्लब ने लोगों को जागरूक करने के लिए किया अभियान शुरू
करनाल, आशुतोष गौतम। इनरव्हील क्लब करनाल मिडटाउन की ओर से नेत्रदान, अंगदान व देहदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत गुरूद्वारा सिंह सभा माडल टाउन में कार्यक्रम रखा गया। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य, सेवादार, डिसपैंसरी के डाक्टर व स्टॉफ एवं कल्ब के सदस्यों ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। गुरुद्वारा मेें पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने नेत्रदान के लिए फार्म भी भरे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की प्रधान जॉयकिरत ने की। श्रद्धालुओं को सेनिटाइजर व मास्क भी बांटे गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता रमन मल्होत्रा ने कहा कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का हम सभी को निर्वहन करना चाहिए। नेत्रदान करना बड़ा पुण्य कार्य है। ऐसा करके हम कई जिंदगियों को रोशन कर सकते हैं। हमें देहदान का भी संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर सचिव अंजू कपूर, अनिता राजपाल, परिनिता कपूर, सरोज पराशर, मधु गुप्ता, सुप्रीति बिन्द्रा, अंजू शर्मा, सुदेश मित्तल व अंजू चौधरी मौजूद रहे।