जाड़ला कोयड़ी की निर्धन बेटी की शादी को जिला प्रशासन देगा आर्थिक मदद
जसवाल, ऊना (27 फरवरी)- मिनी सचिवालय से बाहर निकलते हुए एक बुजुर्ग आज उपायुक्त ऊना संदीप कुमार से मिले और बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने की गुहार लगाई। उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत जाड़ला कोयड़ी निवासी संतोख चंद ने कहा कि वह निर्धन परिवार से संबंध रखता है और स्वस्थ अच्छा न होने की वजह से वह मेहनत मजदूरी करने में असमर्थ है। इसलिए परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से चल रहा है। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी 2020 को बेटी की शादी है और शादी के खर्च के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुछ आर्थिक सहायता मिल जाए तो परिवार उनका आभारी रहेगा। इस पर डीसी संदीप कुमार ने उन्हें जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।