पार्षद वीर विक्रम कुमार औेर समाजसेवी दिलबाग कादियान ने किया सम्मानित
करनाल, आशुतोष गौतम (26 फरवरी) मास्को में आयोजित हुई रशियन किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में करनाल के दो खिलाडिय़ों ने दो गोल्ड मैडल और एक ब्रांज मैडल हासिल कर न सिर्फ करनाल का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया। करनाल पहुंचने पर ड्रैगन मार्शल अकादमी की खिलाड़ी वर्षा और यादिश का अकादमी में स्वागत किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्षद वीर विक्रम कुमार एवं समर्पण मानव सेवा समिति के अध्यक्ष दिलबाग कादियान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। पार्षद वीर विक्रम कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा के करीब 15 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें करनाल से मात्र दो ही खिलाडिय़ों ने भाग लिया और दोनों ही खिलाड़ी मैडल हासिल करने में कामयाब रहे। खिलाड़ी वर्षा ने गोल्ड तथा यादिश ने गोल्ड और ब्रांज मैडल हासिल कर करनाल जिले का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वह खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में युवा एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं। खेलों ने न सिर्फ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि वह जीवन को एक बेहतर ढंग से जीना भी सीखता है। समर्पण मानव सेवा समिति के अध्यक्ष दिलबाग कादियान ने कहा कि जब हमारे देश का खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई सम्मान हासिल करता है तो यह पूरे देश के लिए गर्व की बात होती है। उन्होंने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से अकादमी के खिलाड़ी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं उसे देखकर उन्हें यकीन है कि करनाल के खिलाड़ी एक दिन ओलम्पिक जैसे खेेलों में भी देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने अकादमी के कोच एवं संचालक विक्की एवं अमरजीत द्वारा किए जा रहे कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि वह जिस मेहनत व लग्न से बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाने में जुटे हैं, वह सराहनीय है।