मनीष कुमार ने अपनी माता स्वर्गीय रुकी देवी की याद में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को वाटर प्यूरीफायर एलजी का दान में दिया
Rajeev, Bangana (8 मई) उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत मुशाली के गांव चिल्ली के मनीष कुमार ने अपनी माता स्वर्गीय रुकी देवी की याद में वीरवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा डुमखर के प्राचार्य कपिल ठाकुर को वाटर प्यूरीफायर एलजी का ₹15000 का दान में दिया ताकि प्रशिक्षुओं को शुद्ध पानी पीने को मिले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के चेयरमैन विजय शर्मा ने मनीष कुमार व उसके पिता जगदीश चंद की इस नेक कार्य की सराहना की और उन्होंने कहा कि या एक बहुत ही सराहनीय कदम है जो छात्रों ब स्टाफ के लिए शुद्ध पानी पीने को मिलेगा उन्होंने कहा कि दान करने से मन और कर्म दोनों ही उत्तम होते हैं इस मौके पर हिम्फेड निदेशक राजेंद्र मलांगड़, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सदस्यों में विशम कँवर , मास्टर ताराचंद, सतीश कुमार, हिमाचल जागृति मंच हरियाणा की अध्यक्ष राकेश शर्मा, अमर चंद शर्मा ,अजय ठाकुर ,मौजूद रहे इन्होंने मनीष कुमार और उसके पिता जगदीश चन्द का वाटर कूलर दान देने पर इस नेक काम के लिए भरपूर प्रशंसा की और इस परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया मनीष कुमार अपनी माता स्वर्गीय रुकी देवी की याद में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा को वाटर प्योरिफायर भेंट करते हुए