बडैहर गांव में सामुदायिक भवन पर कुल 8 लाख रुपये खर्च आया है, जो कि विधायक सतपाल रायजादा ने आबंटित किया
ऊना ( जसवाल ) विस क्षेत्र ऊना के तहत बडैहर गांव में विधायक निधि से तैयार सामुदायिक भवन का सोमवार को लोकापर्ण हुआ। सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा की अगुवाई में गांव के बुजुर्ग विशन चंद पांजला व तीर्थ राम शर्मा ने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गांव के प्रधान राकेश कुमार व उपप्रधान विजय कुमार सहित समस्त पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। सामुदायिक भवन पर कुल 8 लाख रुपये खर्च आया है, जो कि विधायक सतपाल रायजादा ने आबंटित किया है। इस दौरान विधायक सपताल सिंह रायजादा ने गांव में 10 लाख रुपये के अन्य विकास कार्यों भी जनता को समर्पित किए। इस दौरान विधायक ने जनता की समस्या को सुना और समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन भी दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि विधानसभा के प्रत्येक गांव का विकास करवाना मेरा लक्ष्य है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार कांग्रेस विधायक विस क्षेत्र के भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिस-जिस विस क्षेत्र में कांग्रेस विधायक है, वहां पर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधायक निधि को बंद किया गया था, लेकिन कांग्रेस विधायकों के विरोध करने के उपरांत एक छोटी सी राशि विधायक निधि के रूप में मंजूर की है। जो कि क्षेत्र के विकास के लिए नाकाफी है। विधायक रायजादा ने कहा कि भाजपा सरकार ऊना के विकास को नहीं रोक सकती है। उन्होंने कहा कि जिला के कई अधिकारी भाजपा के एजेंट बनकर घूम रहे हैं। जिसे कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चें पर फेल हुई है। वो बात चाहे कोरोना काल की हो, महंगाई की या फिर बेरोजगारी की। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट मेें जिस प्रकार से आर्थिक रूप से हर वर्ग की कमर टूटी है, उसका असर हर जगह देखने को मिल रहा है। अनेक लोग बेरोजगार है। उन्होंने कहा कि राशन के डिपो में दाम बढ़ाए। बस के किराए, बिजल के रेट, मीटर लगाने के दाम में काफी वृद्धि की गई। लॉकडाऊन के समय की स्कूल फीस को लेकर सरकार निर्णय तक नहीं ले पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर आवाज उठाई जाएगी और इसका विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर तीर्थ राम, प्रेम पाल भारद्वाज, जीत सिंह, प्रताप चंद, दर्शला देवी, शिंदो देवी, विजय कुमार, राकेश कुमार, दिलावर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।