एन०एस०एस०स्वयंसेवी भी कोरोना योद्धा”-गोविंद सिंह ठाकुर



Rajeev, bangana (8 मई) एन०एस०एस०स्वससेवी नाम होना ही स्वयंसेवीयो के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन जाता है , स्वयंसेवी होने की भूमिका को समझना और समझाना जैसे कार्य को एनएसएस स्वयंसेवीयो से बडकर कोई नही कर सकता,जिला उना के एनएसएस स्वयंसेवी संयोजक रिषभ चौधरी ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवी निरंतर कोरोना के खिलाफ समाज मे जागरूकता लाने का कार्य कर रहे है चाहे वो कार्य मास्क बनाकर बांटने का हो ,आरोग्य सेतु का हो या फिर असाहय लोगो की सहायता करने की बात हो स्वयंसेवी इन सेवा कार्यो मे सबसे आगे खडे है।इसी जागरूकता कैमपेन में जिला उना के स्वयंसेवी व कार्यक्रम अधिकारी भी सहयोग दे रहे है जिसके अन्तर्गत जिला उना एनएसएस ने समाज मे ऱैड ओरेंज ,ग्रीन जोन की व्याख्यात्मक रूप से जागरूकता लाने के लिए *”रैड से होगे ऑरेंज से ग्रीन तभी दिन आएंगे हसीन*” शीर्षक से जागरूकता कैमपेन चलाया है ताकि लोगो को वर्तमान परिस्तिथियों से जागरूक किया जा सके।
इसके साथ ही सभी स्वयंसेवी इस प्रकार के जागरूकता कैमपेनो मे अपनी विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां देकर समाज को जागरूक कर रहे है
स्वयंसेवीयो के कार्यो की सराहना करते हुए बंगाणा महाविघालय प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी प्रो० आरती जी ने भी स्वयंसेवीयो को समाज का सुरक्षा कवच बताया है। इस अभियान में स्वयंसेवी डिजिटल रूप से बैठको के माध्यम से जुडे हुए है इसी कडी मे पीछले कल एनएसएस की प्रदेश बैठक मे हिमाचल प्रदेश सरकार मे वन परिवहन व युवा सेवा खेल मामले श्री गोविंद सिंह ठाकुर जी भी जुडे जिन्होने स्वयंसेवियों के सेवा भाव से किए जा रहे कार्यो की सराहना की तथा हमेशा स्वयंसेवियों को अपना सहयोग देने की भी बात कहीं।
यह सम्पुर्ण अभियान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय राज्य एन०एस०एस० समन्वयक डॉ बी०आर ठाकुर जी व प्रदेश एनएसएस अधिकारी डॉ एच एल शर्मा जी के सनिध्य मे तथा प्रदेश एनएसएस स्वयंसेवी संयोजक सुमित ठाकुर जी के नेतृत्व मे चला हुआ है इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर सुधांशु जी,ललित डोगरा जी,कपिल देव जी व दीक्षित ठाकुर जी महत्वपूर्ण रूप से प्रभावशाली कार्य कर रहे