एनएसएस स्वयंसेवकों ने शुरू किया “सेल्फी विद मास्क” अभियान

राजीव , बंगाणा ( 17 मई ) हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी सेल्फी विद मास्क अभियान चला रहे हैं. जिसके अंतर्गत पूरे हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से स्वयंसेवी और स्थानीय लोग मास्क पहनकर अपनी सेल्फी मिशन डिजिटल कोरो अवेयर के पेज पर भेज रहे हैं. इस अभियान में पूरे प्रदेश के सैकड़ों स्वयंसेवी और स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना इस अभियान को अगले 10 दिनों तक चलाएगी और प्रत्येक दिन दिन भर आई सेल्फी में से एक सेल्फी ऑफ द डे को फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा. राष्ट्रीय सेवा योजना के बहुत से स्वयंसेवी घर पर रहकर घर पर रहकर जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क भी तैयार कर रहे हैं पूरे हिमाचल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी अब तक 20, 000 से ज़्यादा मास्क बना चुके हैं और लगभग 65,000 मास्क वितरित कर चुके हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं कुछ स्वयंसेवी पुलिस प्रशासन की सहायता कर रहे हैं और कुछ स्वयंसेवी सर्वे आदि में स्वास्थ्य कर्मियों की भी सहायता कर रहे हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना का यह अभियान प्रदेश में राज्य एन एस एस अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर बी आर ठाकुर के मार्गदर्शन से चल रहा है. राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की प्राचार्या आरती जोशी ऊना जिले के स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन कर रहीं है. इस अभियान में हिमाचल के सभी जिलों के नोडल ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा तैनात किए गए हैं और इसके अलावा इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी सभी जिलों में अपनी-अपनी टीम का समन्वय कर रहे हैं इस अभियान मैं स्वयंसेवियों का नेतृत्व राज्य स्वयंसेवी संयोजक के रूप में सुमित ठाकुर कर रहे हैं और ऊना जिला के संयोजक रिषभ चौधरी है स्वयंसेवी अक्षय, कपिल देव आदि स्वयंसेवी मुख्य रूप से कार्य कर रहे है.