शिव बारात में सैंकडों की तादाद में शिव भक्तों ने लिया भाग
Baddi,21 फरवरी(शांति गौतम): औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसी कड़ी में ढांग निहली शिव मंदिर में भव्य शिव बारात निकाली गई। पुरा गांव बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा ओर पुरा वातावरण शिव मयी हो गया। शिव बारात में सैंकडों की तादाद में शिव भक्तों ने भाग लिया। ओर भोलेनाथ की बारात का स्वागत किया गया। लोगों ने पुष्प वर्षा कर भोले का स्वागत किया। शिव बारात शिव मंदिर ढांग निहली से शुरू होकर जगातखाना, सेणीमाजरा, बूटा प्लासी आदि गांव से होती हुई वापिस ढांग निकली मन्दिर पहुंची। शिव बारात में शिव पार्वती का रूप काफी मनमोहक था ढांग निहली में निहली भव्य शिव बारात और शोभा यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। ओर पुरा क्षेत्र भोले के जयकारों से गूंज गया।
ढांग निहली शिव मंदिर में पिछले कई दिनों से आरंभ श्रीमद भागवत कथा का गुणगान पूरे विधि-विधान से शुक्रवार को आठवें दिन में प्रवेश हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध पंडित लक्ष्मी चंद शास्त्री ने शिव महिमा के साथ-साथ लोगों को सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए भी मार्गदर्शन दिया इसके अलावा उन्होंने शिव महिमा का गुणगान किया।
इससे पहले सभी शिवदवालों की सफाई की गई ओर रंग रोगन किया गया और उन्हें रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया जिससे शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमर सिंह, हाकम सिंह, राम आसरा, राम गोपाल, बलवंत सिंह, अवतार सिंह, सुच्चा सिंह बलविंदर सिंह, धर्मपाल ,मस्तराम, गुरचरण सिंह, देवराज, राम लाल, मेवा सिंह, बलदेव सिंह, हरिराम, भगवान दास ,सज्जन सिंह, रमीकांत, पंकज कुमार, हरीश कुमार, हेमंत कुमार, रजत कुमार, नंदलाल, गौरव धीमान, प्रवीण कुमार, संत सिंह, अवतार सिंह ,रामस्वरूप ,जगत राम, सर्वजीत सिंह ,गुरजीत सिंह, विशाल ,जसविंदर आदि शिवभक्त उपस्थित रहे।