नयना वर्मा चेयरमैन, नंदलाल बने संयोजक क्लब के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू-बैंस
ज्योति भल्ला ( नालागढ़ ) करीब डेढ दशक से मीडिया से जुड़े जगत बैंस को प्रेस क्लब नालागढ़ के प्रधान पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। लंबे अरसे से पत्रकारिता से जुड़े नंदलाल ठाकुर को संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार नयना वर्मा को चेयरमैन चुना गया है। नालागढ़ क्षेत्र में मीडिया जगत से जुड़े सदस्यों की एक बैठक क्लब के संयोजक नंदलाल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें क्लब का गठन किया गया और विधिवत रूप से कार्यकारिणी का चयन किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि क्लब के पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और जल्द ही संविधान अनुरूप क्लब को पंजीकृत किया जाएगा। कार्यकारिणी में मनीष शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पवन कौशल को उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार को महासचिव, योगेश शर्मा को संयुक्त सचिव, गुरजीत सिंह को कोषाध्यक्ष, नंद लाल वर्मा को सह-कोषाध्यक्ष, अनवर, मोहम्मद रफी, यशपाल ठाकुर को सह सचिव के अलावा पवन कुमार, अजय रतन, ज्योति भल्ला को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। नवनियुक्त प्रधान जगत बैंस ने उपस्थित सभी सदस्यों का इस जिम्मेवारी देने के लिए आभार जताया और कहा कि सभी को साथ लेकर क्लब का कद बढ़ाया जाएगा और सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारियों का निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लब का पंजीकरण कार्य आरंभ हो गया है और पंजीकृत होने के बाद जल्द ही गरीब बच्चों को वस्त्र बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्लब सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर योगदान देगा और प्रशासन व पुलिस के सहयोग से जागरूकता शिविरों सहित रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर अपनी अहम भूमिका निभाएगा।