उद्यान अधिकारी ने की सब्जी बीज विक्रेताओं की जांच
करनाल, आशुतोष गौतम । जिला उद्यान अधिकारी करनाल ने सब्जी बीज विक्रेताओं की दुकानों से जांच के लिए सब्जी के बीजों के नमनू लिए तथा जिन बीजों की समय अवधि समाप्त हो चुकी थी उन्हें मौके पर ही नष्ट किया। दुकानदों को सख्त हिदायत दी गई कि वह सभी किसानों को बीज बिक्री का बिल लॉट नम्बर सहित दें तथा अच्छी गुणवत्ता का बीज दें। किसानों के साथ किसी प्रकार की बीज संबंधी धोखाधड़ी के लिए अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।