ट्यूबल से 800 कनाल भूमि सिंचित की जाएगी

हरोली ( 25 फरवरी ) हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंजावर में प्रो राम कुमार ने सिंचाई ट्यूबल का भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि इस ट्यूबल से 800 कनाल भूमि सिंचित की जाएगी । ट्यूबल के लिए भूमि दान देने वालो जिसमें जगदेव सिंह ,नरदेव सिंह व गजे सिंह का भी प्रो राम कुमार ने धन्यवाद किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगजीत जग्गो मंडल महामंत्री गुलविंदर गोल्डी , मनजीत मनकोटिया, जरनैल सिंह, कैप्टन सतपाल, चनन धीमान, संजय शर्मा,महेश मनकोटिया,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष लवली, युवा मोर्चा लिया फिर कमल सैनी