बार-बार आवाज उठाने के बावजूद नहीं समस्या का समाधान
करनाल, आशुतोष गौतम ( 24 फरवर ) चुप रहिए तो इकबाले जुर्म कहिए तो गुस्ताखी बंदा तेरे दरबार से जाए तो कहां जाए। कुछ ऐसा ही पेश आ रहा है कसबा व आसपास के बाशिंदों के साथ। हालात ये हैं कि कसबे में करनाल-असंध हाइवे पर शुुरु हुआ निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। सड़क को नवनिर्माण के लिए खोदा गया है लेकिन वे गढ्ढे नहीं भरे गए हैं। सड़क से गुजरने में भी लोगों को हजारों परेशानियां पेश आ रही हैं। ऐसा नहीं है कि लोगों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रयास ही न किए हों। बार-बार आवाज उठाने के बावजूद भी समस्या के समाधान के लिए कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए गए हैं। लोगों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द उनकी समस्या के समाधान के लिए कदम नहीं उठाए गए तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। दुकानदार ओमप्रकाश सेहरा, रामनिवास गोयल, अशोक नरवाल, राजेश लांगियान, हवासिंह फौजी, दिलबाग सिंह, अनिल कुमार, आशीष वोहरा, जीत बटियान, रोशनलाल, काका कांबोज, रमेश कुमार, शीला देवी, सुंदर लाल, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, सतीश कुमार, जोगेंद्र सिंह, सतपाल, पवन कुमार, नितेश कुमार का कहना है कि जुंडला कसबे के साथ लगते बांसा, जाणी, कतलाहेड़ी, पिचौलिया, शाहपुर, दादूपुर रोडान, औंगध, नरूखेड़ी, ऐंचला, सिरसी सहित दर्जनों गांवों के लोगोंं का संपर्क करनाल-असंध मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ है। कसबे में मेन मार्किट होने के चलते खरीददारी के लिए आए दिन हजारों लोग कसबे की मार्किट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन पिछले कई महीनों से सड़क के नवनिर्माण के लिए गहरे गढ्ढे बना दिए गए हैं। जिससे सड़क से निकलने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज हवाओं के कारण उडऩे वाली धूल के चलते दुकानदारी का कार्य बिल्कुल ठप्प हो चुका है तो बरसात के चलते मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो जाती है। ऐसे में कई-कई दिनों तक दुकाने भी बंद रखने को मजबूर होना पड़ता है। जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तो दूसरी ओर पुराने ग्राहक भी साथ छोड़ रहे हैं जिसका विपरीत परिणाम दुकानदारों को भविष्य में भी झेलने पड़ेंगे। उनका कहना है कि उत्तरप्रदेश को करनाल-असंध के रास्ते राजस्थान से जोडऩे वाले इस मुख्य मार्ग पर वाहनोंं की आवाजाही भी अधिक रहती है। लेकिन अक्सर यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे भारी वाहन सड़क में ही धंस जाते हैं। दिन के समय तो जैसे तैसे यहां से वाहनचालक गुजर जाते हैं लेकिन रात के समय इस मार्ग से निकल पाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। सड़क पर बने गहरे गढ्ढों के कारण वाहनचालकों के सामने परेशानियों का पहाड़ खड़ा हो जाता है और जान जोखिम में डालकर वे इस मार्ग से निलते हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस विकट होती समस्या से निजात दिलाने की अपील की है।