श्री विष्णु मंदिर सभा ने बाटी भोजन की 500 किट
करनाल, आशुतोष गौतम ( 5 मार्च ) भगवान श्री विष्णु मंदिर सभा सेक्टर-8 की ओर से जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं व नागरिकों को तैयार भोजन की 500 किट बाटी गई। प्रात: मंदिर सभा के प्रधान महेंद्र राठी, महासचिव जगदीश गुप्ता व संयुक्त सचिव इंद्र सिंह अहलावत ने श्री विष्णु मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु चॉक से निशान लगाकर दूर-दूर बैठाया और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भोजन वितरित किया। पहले मंदिर के बाहर और उसके पश्चात नरसी विलेज के बाहर भारी संख्या में झुग्गी झोपडय़िों में रहने वाले भूखे बच्चों, महिलाओं व वहां के जरूरतमंद पुरुषों को तैयार भोजन की किट बांटी गई। इन झुगी झोंपड़ियो में अधिकतर राजस्थान से आये लेबर और उनके परिवार रहते हैं। आजकल घर बन्दी के कारण इन बाशिंदो को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। पत्रकारों के पूछने पर महेंद्र राठी ने बताया कि समाज के प्रबुद्ध लोगों व सामाजिक संस्थाओं को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए और समाज के प्रति अपनी कर्तव्य परायणता का निर्वाह करना चाहिए। इस समय जाति धर्म, लिंग, राजनैतिक मतभेद भुला कर सब को सहयोग करना चाहिए। संकट की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए। उन्होंने कहा कि मुफ्त तैयार भोजन बांटने की यह कार्यवाही अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से आगे भी जारी रहेगी । विदित हो कि महेंद्र राठी की अगुवाई में पंजाब नेशनल बैंक रिटायरीस एसोसिएशन की ओर से पहले भी भोजन वितरण का आयोजन किया गया था और इस प्रकार आगे भी यह आयोजन किया जाता रहेगा।