नगर निगम की अधिकतर सड़कों पर कार्य आरंभ, कुछ सड़कों पर शीघ्र ही निर्माण कार्य होगा शुरू
करनाल, आशुतोष गौतम ( 28 फरवरी ) नगर निगम के क्षेत्र की नई सड़कों का निर्माण, पुरानी सड़कों की विशेष मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। जिस पर अनुमानित 7 करोड़ 19 लाख 61 हजार रूपये की राशि खर्च होगी। इनमें से 3 करोड़ 66 लाख 43 हजार रूपये की लागत के सड़कों के कार्य प्रगति पर चल रहे हैं, एक करोड़ 47 लाख 85 हजार रूपये के कार्य बहुत जल्द शुरू करने जा रहे हैं, जबकि 2 करोड़ 8 लाख 79 हजार रूपये की लागत के कार्य भी किए जाएंगे। सभी कार्य आगामी 31 मार्च तक मुकम्मल किए जाएंगे। उपायुक्त एव नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि बरसात और सर्दी के मौसम के कारण नई सड़कों के निर्माण कार्य और पुरानी सड़कों के मरम्मत कार्य में विलंब होता है, लेकिन मौसम में बदलाव होते ही सड़कों पर कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि सड़कों के इन कार्यों के पूरा होने से शहर के विभिन्न वार्डों की कायाकल्प होगी। जनता को सुविधा मिलेगी और उनकी राह आसान होगी।
इन सड़कों का कार्य प्रगति पर- उपायुक्त ने बताया कि सड़कों के जो कार्य प्रगति पर चल रहे हैं, उनमें वार्ड नम्बर-1 के कैलाश से गांव दनियालपुर इन्द्री एस्केप ड्रेन की बाउंडरी के रास्ते तक पक्की सड़क बनाई जा रही है। वार्ड नम्बर-9 तथा सैक्टर-8 के आवास नम्बर-642 से 391, 726 से 794, 1 से 17ए, 100 से 468, आवास नम्बर-100 से 134 व 390 से 418 तक की क्षतिग्रस्त व तारकोल युक्त सड़क की विशेष मरम्मत की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी वार्ड के सैक्टर-7 व 8 की 30 मीटर की डिवाईडिंग रोड तथा राम मंदिर से सैक्टर-9 को जाने वाली सड़क की भी विशेष मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नम्बर-11 के कुंजपुरा रोड स्थित ओ.एस.डी. आवास से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि तक सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है। इस कार्य में बिटुमिन यानि तारकाले, प्री-कारपेटिंग, कैट आई, सोलर स्टड तथा थर्मोप्लास्टिक पेंट से एज लाईन लगाया जाना शामिल है। इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर-13 की लक्कड़ मंडी क्षेत्र में सड़क को सुदृढ़ बनाने के लिए 25 एम.एम. की प्रिमिक्स कारपेटिंग तथा सदर बाजार क्षेत्र में भी विभिन्न सड़कों की 25 एम.एम. थिकनेस की प्रिमिक्स कारपेटिंग तथा थर्मोप्लास्टिक पेंट से एज लाईन की मार्किंग के कार्य भी प्रगति पर हैं।
ये कार्य होंगे शुरू- उपायुक्त ने आगे बताया कि नगर निगम द्वारा ही शहर के विभिन्न वार्डों में सड़कों के ही उपरोक्त कार्य नैगोशिएशन के बाद अतिशीघ्र शुरू किए जाएंगे। इन पर अनुमानित 1 करोड़ 47 लाख 85 हजार रूपये की राशि खर्च होगी। इन कार्यों में वार्ड नम्बर-8 के सैक्टर-6 व 14 में विभिन्न सड़कों की विशेष मरम्मत की जानी है। वार्ड नम्बर-10 के सैक्टर-13 की विभिन्न आंतरिक सड़कों की मरम्मत के तहत 50 एम.एम. थिकनेस बिटुमिन तथा 25 एम.एम. थिकनेस प्रिमिक्स कारपेटिंग के कार्य किए जाएंगे। इसी प्रकार वार्ड नम्बर-11 में सैक्टर-12 पार्ट-2 पार्क के नजदीक की सड़क की मरम्मत, इसी वार्ड के पोस्ट ऑफिस से रेलवे रोड व चमन गार्डन में सड़कों की मरम्मत के अतिरिक्त सुभाष कॉलोनी की सड़कों की भी विशेष मरम्मत के कार्य किए जाएंगे।
इन सड़कों का भी निर्माण कार्य होगा शीघ्र- उपायुक्त ने बताया कि शहर की सड़कों के कुछ ऐसे कार्य हैं, जो अभी शुरू किए जाने हैं। इन पर अनुमानित 2 करोड़ 8 लाख 79 हजार रूपये की राशि खर्च होगी। इन कार्यों में वार्ड नम्बर-11 में मां भगवती काली मंदिर (सिविल अस्पताल चौक) से टी-प्वाईंट मॉडल टाऊन (गुरू तेग बहादुर स्कूल) 30 एम.एम. बिटुमिन कारपेट तथा 50 एम.एम. रोड़ी युक्त तारकोल सड़कों पर बिछाया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नम्बर-11 के आवास नम्बर-284 आर से 324 एल मॉडल टाऊन तक की सड़क पर भी उक्त कार्य किए जाने हैं। जबकि इसी वार्ड के सैक्टर-12 पार्ट-2 की सड़को की मरम्मत भी की जानी शामिल है।