उपायुक्त ने जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी में मीड-डे-मील को लेकर की समीक्षा
करनाल, आशुतोष गौतम ( 28 फरवरी ) सरकार द्वारा मीड-डे-मील योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला स्तर पर गठित मॉनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को सदस्यों की मीटिंग ली। उन्होंने निर्देश दिए कि वे मीड-डे-मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा समय-समय पर स्कूलों में जाकर चैकिंग करें और अपनी चैकिंग रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय भिजवाएं। उपायुक्त ने कहा कि मीड-डे-मील के राशन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उसका रख-रखाव भी सही तरीके से किया जाए विशेष तौर पर फोर्टिफाईड आटे के लिए एयर-टाईट कंटेनर का प्रबंध किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस स्कूल में बच्चों की संख्या कम है वहां पर फोर्टिफाईड आटा के छोटे थैले भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि राशन की गुणवत्ता बनी रहे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि जनवरी माह में जिला परियोजना संयोजक, उप जिला शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा कुल 56 स्कूलों का निरीक्षण करके मीड-डे-मील की गुणवत्ता को जांचा गया तथा संबंधित स्कूल के शिक्षक को निर्देश दिए गए कि वे राशन के रख-रखाव की सही व्यवस्था रखें तथा साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला, सीडीपीओ मधु पाठक, सदस्य मास्टर बनारसी दास, दीपक गोस्वामी तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।