लिबर्टी परिवार का संकल्प कोई नही रहे भूखा, हजारो पैकेट राशन के वितरित किये लिबर्टी परिवार ने
करनाल, आशुतोष गौतम ( 27 मार्च ) लिबर्टी परिवार जरूरतमंद परिवारों की सेवा में आगे आया है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना से संक्रमण की सम्भाबना के बाद देश भर में लोक डाउन करने के बाद मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में लिबर्टी शूज लिमिटेड के एमडी शम्मी बंसल लोगो की सहायता के लिये आगे आये। उन्होंने बताया कि घर के राशन और जरूरी सामान के हजारो पैकेट वितरित कर चुके है। इसके लिये एक टीम काम कर रही है। इसका कोर्डीनेटर अंकुर गुप्ता को बनाया है। उनकी टीम लोगो के पास जा कर उन्हें राशन के पैकेट वितरित कर रही है। उन्होंने बताया कि लिबर्टी परिवार का प्रयास है कि कोई भी दुख की इस घड़ी में भूखा नही रहे। उन्होंने बताया कि उनकी टीम मजदूर बस्ती में जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रशाशन को 5 हजार से अधिक वॉशेबल मास्क दिए है। उनकी टीम भी लोगो मे जन जागरण कर रही है। उन्होंने बताया कि लिबर्टी ने अपने श्रमिको और स्टाफ को सवैतनिक अवकाश दिया है। उनका परिवार देश, प्रदेश और समाज के साथ खड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि गत दिवस उनकी टीम ने एक हजार परिवारों को राशन दिया। उनका यह सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने सभी से अपील की कि सभी कोरोना से लड़ाई में सरकार का साथ देते हुए 21 दिन तक घरों में रहे।