कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिए व्यक्ति को करना होगा संकल्प: पवन भट्ट
करनाल, आशुतोष गौतम ( 27 मार्च ) ब्रह्म भट्ट समाज के जिला प्रधान प्रधान पवन भट्ट ने कहा कि कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिए हर व्यक्ति को संकल्प करना होगा। इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक नागरिक को े14 अप्रैल तक अपने घरों तक ही सीमित रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोग किसी जरूरी कार्य के लिए घर से निकले अपितु अपने-अपने घर में रहकर ही समय गुजारें। पवन भट्ट ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस ने अपने पांव पसार लिए हैं और हमें इससे बचना है। आज पूरा भारत लॉक डाउन है। जिसमें ब्रह्म भट्ट समाज भी सभी से निवेदन करता है कि कृपया घर से बाहर ना निकले। मास्क पहने, एक दूसरे के संपर्क में ना आए, कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर चलें। एक जगह इक_े ना हो और ना ही किसी को इक_ा होने दें। देश हित का परिचय दें, एकता का संदेश दे, प्रशासन की मदद करें, लोगों को जागरूक करें। अरोड़ा ने कहा कि इस कोरोना वायरस ने एक वैश्विक महामारी का रूप धारण कर लिया है और इसके लिए अभी तक कोई वैक्सिन भी तैयार नहीं हो पाया है। इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए केवल सावधानियां बरतने की ही जरूरत है।