लक्ष्मी ज्वेलर्स के प्रबंधक ने लोगों की प्यास बुझाने के लिए लगाया वाटर कूलर
राजीव घीमान (बंगाणा) लक्ष्मी ज्वेलर्स बंगाणा की तरफ से खंड ब्लॉक बंगाणा के कार्यालय के गेट के आगे गर्मी से राहत के लिय बिनु ठाकुर लक्ष्मी ज्वेलर्स के प्रबंधक ने लोगों की प्यास बुझाने के लिए लगाया वाटर कूलर जिसमें कुल ₹30000 खर्च हुआ खंड विकास अधिकारी यशपाल सिंह ,कृषि अधिकारी जयनन्त चीमा और संदीप गौतम, बागवानी अधिकारी संगीता, पूजा कलसी, संजय, वरिंदर कुमार ,और स्थानीय बाजार के दुकानदारों में अनिल कुमार, दौलत राम ,कुलदीप चंद ,यशपाल मनकोटिया आदि ने इस प्रशंसनीय कार्य की सराहना की क्योंकि ब्लॉक कार्यालय में अपने कामों को निपटाने के लिए कई लोग आते थे इन लोगों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था इस वाटर कूलर से लोगों को राहत मिलेगी लक्ष्मी ज्वेलर्स बंगाणा के प्रबंधक वीनू ठाकुर ने लगाया वाटर कूलर