पंडित एल आर भारद्वाज ने एक माह पहले की थी केजरीवाल के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की घोषणा
करनाल, आशुतोष गौतम( 12 फरवरी ) सेक्टर 8 स्थित में रहने वाले प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित एल आर भारद्वाज की एक माह पहले दिल्ली में आप पार्टी की भारी मतों से विजय से संबंधित ज्योतिषीय घोषणा सच साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी को यह विजय इसलिए हासिल हुई क्योंकि शुक्र, सूर्य और चंद्रमा तीनों उच्च ग्रह थे और किसी की भी कुंडली में जब तीन ग्रह के उच्च के होते हैं तो उसे राजा बनाते हैं, इसलिए अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। एक माह पहले आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के पक्ष में भारी जीत की घोषणा पर श्री भारद्वाज ने कहा कि मंगल ग्रह छठे घर में होने के कारण शत्रु हंता रहा और उस ग्रह ने अरविंद केजरीवाल के सारे दुश्मनों का सफाया कर दिया। गोल्ड मेडलिस्ट पीएचडी व 60 वर्ष से भी अधिक ज्योतिष के फील्ड में अनुभवी पंडित एल आर भारद्वाज ने ऐलान किया कि इस वर्ष उच्च के शुक्र, सूर्य और शनि के स्वराशि मकर में होने के कारण आम लोगों के व्यापार में वृद्धि, नौकरी में तरक्की अवश्य होगी। यही नहीं जो लोग ईश्वर को गहरे से मानते हैं और किसी से ठगी, चालाकी नहीं करते और अपने काम को पूर्ण ईमानदारी से करते हैं उन्हें इस वर्ष न्याय के राजा शनि मालामाल करेंगे। बता दें कि श्री केजरीवाल के संदर्भ में उनकी यह भविष्यवाणी तीसरी बार सच साबित हुई है, यही नहीं उन्होंने पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की मृत्यु को लेकर भी भविष्यवाणी की थी जो कि सच साबित हुई थी। मां देवी के परम भक्त प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित एल आर भारद्वाज ने कहा कि 24 जनवरी 2020 के बाद शनि का परिवर्तन लाभ की ओर अग्रसर करेगा, इसके अलावा कई विपत्तियां भी आएंगी।