दुश्मनों की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे,राहगिरी में मनाया शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस
करनाल, आशुतोष गौतम( 1 मार्च करनाल पुलिस की ओर से सेक्टर-12 में आयोजित राहगिरी में शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मनाया गया। गौरतलब है कि 27 फरवरी को 1931 को इलाहबाद के एलफ्रेड पार्क में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए चंद्रशेखर आजाद शहीद हो गए थे। इसी उपलक्ष्य में राहगिरी में नीलोखेड़ी से आए कृष्ण कुमार और उसकी टीम ने शहीद चंद्रशेखर आजाद का शानदार नाटक पेश किया जिसमें कृष्ण कुमार ने चंद्रशेखर आजाद का, रजनीश चोपड़ा व लवप्रीत ने अंग्रेज अधिकारी का अभिनय किया। दुश्मनों की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे.. नारे के साथ इस एक्ट का मंचन हुआ। इसके अतिरिक्त प्रभु डांस अकादमी और सावन डांस अकादमी ने भी नृत्य की प्रस्तुतियां दी। पतंजलि योग पीठ से राव सूर्यदेव, सोम अरोड़ा, पाले राम, रामदयाल व कनिका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जबरदस्त योग किया। इसके अतिरिक्त मुख्य मंच पर रियर, महक, श्रुति सहगल, रिदम, प्रियंका, मुस्कान, अंश, मिस्टर सैम, रिद्धी, स्मर्थ इत्यदि ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। इसके अतिरिक्त दूसरे मंच पर भी विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। अन्य गतिविधियों में जिम्रास्ट, योग, कबड्डी, शतरंज, बैडमिंटन, तीरंदाजी, पेंटिंग, निशानेबाजी, सांपसीढ़ी, रस्साकसी सहित कई खेल करवाए गए। सुरेश पुनिया ने सभी व्यवस्थाओं को संभाला और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया। नगरनिगम के डीएमसी धीरज कुमार ने राहगिरी का निरीक्षण किया और सभी का हौसला बढ़ाया। मुख्य मंच का संचालन खालसा कॉलेज के प्रो. डा. बीर सिंह के साथ यश कालड़ा ने किया। जबकि दूसरे मंच को विनोद शर्मा ने संभाला। इस अवसर पर भीम सिंह सैनी, मनोज फोर, सुशील छाबड़ा, संजय बत्रा, शुभम गोयल, अजय कुमार, राजेश्वरी रंधावा, निधि गुप्ता, राजीव ओहरी, लवकेश, अरूण सोही, सुरेंद्र मरवाहा इत्यदि ने अपने सेवाएं प्रदान की।