महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे शुभारंभ
BHT news, ऊना 11 अप्रैल भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान ऊना विधायक सतपाल सत्ती एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने संसद अनुराग ठाकुर के मार्गर्शन में 15 अप्रैल 2023 को ऊना मुख्यालय पर आयोजित होने वाले निशुल्क आई कैंप की जानकारी मीडिया से सांझी की। उन्होंने बताया कि यह निशुल्क कैंप ऊना जिला मुख्यालय के डीएवी पब्लिक स्कूल में 15 अप्रैल हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के दिन आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का शुभारंभ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रात 8:00 बजे से उसी दिन स्वास्थ्य का लाभ लेने वाले लोगों का पंजीकरण होगा और इस पंजीकरण के पश्चात दिन भर उनकी निशुल्क आंखों की जांच होगी। सत्ती व कंवर ने बताया कि यह अपने आप में पहला ऐसा निशुल्क आईकैंप है जिसमें आंखों की जांच के पश्चात निशुल्क चश्मे भी लोगों के नंबर के अनुसार मौके पर ही मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गत 5 वर्षों से सांसद अनुराग ठाकुर ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को इस मुहिम की शुरूआत हमीरपुर ज़िला से गरीब, वंचित व पिछड़े समाज को घरद्वार पर स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की थी।सत्ती ने बताया कि आज अनुराग ठाकुर के प्रयासों से ना सिर्फ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र बल्कि प्रदेश के 8 जिलों में 32 सांसद मोबाइल यूनिट चल रही है। जिनके माध्यम से इन 8 जिलों के प्रत्येक पंचायत के ग्रामीण आंचल तक लोगों को 40 प्रकार के टेस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा उनके घरद्वार तक दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यही नहीं कोरोना काल में भी इन्हीं सांसद मोबाइल यूनिट ने समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ मिलकर के होम आइसोलेशन, वैक्सीनेशन और अन्य कोरोना से पीड़ित मरीजों को लाभ देने का काम किया था। उन्होंने बताया कि सांसद अनुराग ठाकुर के निरंतर प्रशासनिक आधारभूत ढांचे को बढाने में किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ प्रदेश के साथ विशेषरूप से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत ज़िला ऊना के वरिष्ठ नागरिक और विशेष रूप से महिलाओं को इस स्वास्थ्य मोबाइल यूनिट के माध्यम से जो लाभ देने का कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में एक अनुकरणीय एवं उत्कृष्ट है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल संस्था के माध्यम से अभी तक 8 लाख के करीब लोग अपने स्वास्थ्य की जांच इन सांसद मोबाइल यूनिट के माध्यम से करवा चुके हैं और आने वाले समय में भी लोगों को घरद्वार तक ऐसी सुविधा निरंतर मिलती रहेगी ऐसा विश्वास जताया। सत्ती और वीरेंद्र कंवर ने मीडिया के माध्यम से जिला के आम जनमानस को अपील की है कि 15 अप्रैल को अपनी आंखों का निशुल्क जांच एवं चश्मा प्राप्ति के लिए सुबह 8:00 बजे डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना के प्रांगण में पहुंचकर लाभ लें। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमीत शर्मा, जिला अध्यक्ष मनोहर लाल एवं जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया उपस्थित रहे।