आराधना मंदिर द्वारा किए जा रहे भोजन वितरण का हार्दिक अनुमोदन
करनाल, आशुतोष गौतम ( 3 अप्रैल ) श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर द्वारा जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सौंपे गए डेरा सिकलेहर हलवाना गांव में दो हजार लोगों का भोजन पैकेट के रूप में तथा इन्द्री की झुग्गी बस्ती, प्रवासी मजदूरों एवं जरूरतमंद दिहाड़ीदारो में पाँच सौ लोगों के लिए दो समय का भोजन पूरी, सब्जी, अचार तथा खिचड़ी के रूप में बांटा गया। राहुल जैन के संयोजन में श्री घंटाकर्ण जैन सेवा मंडल तथा मंदिर समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सारा दायित्व संभाल भोजन वितरण सेवा का लाभ लिया। मंदिर समिति के प्रेरक उपप्रवर्तक श्री पीयूष मुनि जी की सद्प्रेरणा से हो रहे इस मानव सेवा महायज्ञ पर सूर्या रोशनी उद्योग समूह के स्वामी प्रसिद्ध उद्योगपति जयप्रकाश अग्रवाल तथा दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने भी हार्दिक प्रसन्नता प्रकट करते हुए सभी धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं को आगे बढ़कर ऐसे पुण्य कार्य करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने आराधना मंदिर समिति तथा आत्म मनोहर जैन चैरिटेबल फाउंडेशन की सेवा का हार्दिक अनुमोदन किया।