ऊना में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक तथा हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की मौजूदगी में नामी शख़्सियतों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
जसवाल, ऊना.26 (अगस्त ) हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के प्रति दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे आक्रोश के चलते हर रोज़ सैंकड़ों लोग आम आदमी पार्टी में अपना विश्वास दिखा रहे हैं, इसी कड़ी में ऊना में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्य सभा सांसद संदीप पाठक तथा हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की मौजूदगी में सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी फ़ार विमेन की उपाद्यक्ष साधना वर्मन भूतपूर्व सैनिक अनूप मान, व्यापार जगत की प्रसिद्ध हस्ती ओम् कपिला सहित अंकुश शर्मा, संजय रांगड़ा एवं धर्मशाला से संजय शर्मा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन दामन थामा। दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टोपी और पटका पहना कर किया स्वागत। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए लोगों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि समूचे देश की जनता भाजपा तथा कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों तथा परिवारवाद की राजनीति से से परेशान हो चुकी है जबकि इसके बिलकुल विपरीत जिस तरह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने काम काम किया है जिसके चलते आम आदमी पार्टी सबकी पहली पसंद बन के उभरी है, आम आदमी पार्टी बिलकुल आम जन मानस की पार्टी है जिसमें परिवारवाद को कोई जगह नहीं है।जिस जोश एवं उत्साह से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं उस से यह साफ़ दिख रहा है कि अब हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टिया अब अपने अंतिम दौर में हैं और जिस तरह का समर्थन पूरे हिमाचल में आम आदमी पार्टी को लोगों से मिल रहा है यक़ीनन उस से यह तय है कि आने वाले विधान सभा चुनावों में प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ ‘आप’ की सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए एक ईमानदार सरकार की जरूरत है और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी पूरे देश में जनता की एकमात्र पसंद होगी