सांसद संजय भाटिया ने सहायता के तौर पर दिए 2 करोड 25 लाख और एक माह का वेतन देने की कि घोषणा
करनाल,, आशुतोष गौतम ( 30 मार्च ) सांसद संजय भाटिया ने कोरोना वायरस के निपटने के लिए प्रतिदिन अपने योगदान में इजाफा कर रहे है। अब तक सांसद ने एक माह के वेतन के अतिरिक्त कुल 2 करोड 25 लाख रुपये सहायता के रूप में दिए है जिनमें से एक करोड रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष, 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष, 25 लाख रुपये पानीपत जिला प्रशासन तथा 25 लाख रुपये करनाल जिला प्रशासन को दिए गए है तथा सांसद ने कल्पना चावाला राजकीय मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मैडिकल सुविधाओं के विस्तार और वायरस से बचाव की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए 25 लाख रुपये सांसद निधि से योगदान दिया है। सांसद ने इस बारे बताते हुए कहा कि यह पूरे विश्व के साथ-साथ हमारे देश के लिए बडी आपदा का समय है। इस आपदा के समय में हर सक्ष्म व्यक्ति के योगदान की जरूरत है तभी इस आपदा से बचा जा सकता है। सक्ष्म लोगों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, व्यपारिक संगठनों तथा विभिन्न ऐसोसिएशनों के द्वारा दिए गए योगदान से गरीब लोगों तक बड़ी मदद पहुच सकेगी और वे इस मुश्किल समय में अपना पेट भरने के साथ-साथ इस वायरस से अपने-आप को बचाने, प्रदेश और देश को बचाने में सहायक सिद्ध होगें। इस वायरस बचने के लिए जरूरी है कि सभी अपने घरों में रहे, सोशल डिसटेंसिंग बनाकर रखें, स्वच्छता का ध्यान रखें और किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में ना आए और यह तभी सम्भव होगा जब गरीब लोगों तक उनके घर में ही मदद पहुचे, इसके लिए हर सक्ष्म आदमी के सहयोग की जरूरत है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने की 1 माह का वेतन देने की घोषणा

इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने अपने 1 माह का वेतन कोरोना वायरस पीडि़तों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा करते हुए कहा कि विश्व के साथ-साथ देश व प्रदेश के सामने कोरोना वायरस भयंकर महामारी एक चुनौती के रूप में खड़ी हो गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने परिवार सहित घर में रहे और एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें, स्वच्छता का विशेष ध्यान दें तथा प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों को मानते हुए लॉकडाउन का पालन करें। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में समाज सेवी संस्थाएं व धार्मिक संस्थाएं लोगों को अनेक तरह की सहायता प्रदान कर सकती हैं। प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत लोगों को नहीं आने दी जाएगी। आमजन से बार-बार यही अपील की जाती है कि वे इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में ही रहे और दूसरे लोगों को भी इस कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करें और ऐसा करके अपने प्रशासन को भी सहयोग दें।