महिलाओं के लिए जयराम की भाजपा सरकार के समय चलाई गई गृहनी सुविधा योजना कांग्रेस सरकार में पूरी तरह ठप पड़ी – विनय शर्मा
BHT news, ऊना: भारतीय जनता पार्टी जिला ऊना के जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार प्रकट किया। विनय शर्मा ने कहा के आज माताओं और बहनो के बारे में यदि कोई सोचता है तो वो सिर्फ भाजपा सरकार । विनय ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने 1650 करोड़ रूपए प्रधान मंत्री उज्वला योजना हेतु स्वीकृत किये हैँ जिसमे 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जायँगे ताकि हर घर चूल्हा जल सके। उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा वहीं दूसरी तरफ हिमाचल की माताओं बहनो के लिए जय राम भाजपा की सरकार के समय चलाई गई गृहनी सुविधा योजना कांग्रेस राज में पूरी तरह ठप पड़ी है। जिससे हिमाचल की माताओं बहनो क़ो महंगे दाम पर कनेक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार पर गैस एजेंसीज की करोड़ो की देंनदारी है। जिस कारण प्रदेश की यह महत्वपूर्ण योजना ठप हो गई है और हिमाचल के लोग व माताए व बहने अपने आप क़ो ठगा महसूस कर रही है। सुखु की प्रदेश सरकार जनता की सेवा करने में बुरी तरह से फेल हो गई है वही उंन्होने आरोप लगाया कि हिंमकेयर योजना कई जिलों में ठप पड़ी है प्रदेश का गरीब व्यक्ति जहां भाजपा सरकार के समय बिना सोचे अपना इलाज हिंमकेयर के माध्यम से करवाता था और अच्छा लाभ लेता था लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार के समय में प्रदेश का गरीब और अस्वस्थ व्यक्ति अपने आप क़ो ठगा महसूस कर रहा है, क्योंकि कई निजी स्वास्थ्य संस्थान हिंमकेयर कार्ड पर अब इलाज नहीं कर रहे है और ऐसा लगता है कि कांग्रेस सरकार का प्रदेश के स्वास्थ्य से कोई लेना देना नहीं है अभी तक भी कोरोना की बूस्टर डोज़ स्वास्थ्य संस्थानौ में उपलब्ध नहीं है। प्रदेश में आपदा आई लेकिन कांग्रेस के लोग लोगों का दुख बाँटने या सेवा करने की नहीं सोच रहे उनके लिए ये टूरिज्म हो गया है आपदा के समय जहां केंद्र की मोदी सरकार ने फोरी राहत दी वहीं प्रदेश की सड़कों के लिए करोड़ो रूपये स्वीकृत किये वहीँ उंन्होने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा व पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तुरंत आपदा पीड़ितों तक पहुंचे और लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया । लेकिन कांग्रेस के नेता दो महीने बाद हिमाचल में घूमने आए और अब आपदा का दौरा करने की बात कर रहे हैँ। ज़ब की अब कई जगह राहत वहाँ के लोगों ने खुद पहुंचा दी थी । सरकारी आंकड़े रोज अलग अलग होते थे सरकार इस आपदा की घड़ी में भी फेल साबित हुई। सुखु सरकार हिमाचल की पहली सरकार होंगी जिस से जनता का 9 महीने में ही मोह भंग हो गया है। विनय शर्मा ने कहा जहां पिछले 5 साल की भाजपा सरकार के समय हिमाचल में विकास की गंगा बही पुरे प्रदेश में समान विकास हुआ वहीं कांग्रेस सरकार में ऊना के अंदर एक नींव पत्थर नहीं लगा है और ना जनता के लिए जनमंच हो रहा है, 1100 न. भी अब ना होने के बराबर है। सरकार ने सिर्फ संस्थान ही बंद किये हैँ लेकिन अभी तक जनता के हित में एक भी निर्णय नहीं लिया है सुखु सरकार अपनी 10 ग्रंटिया भी भूल गई है। महिलाओ क़ो अभी भी अपने खाते में 1500 रुपए आने का अभी भी इंतज़ार है। किसान दूध की कीमत बढ़ने का इंतज़ार कर रहा है।किसान गोबर रोज इकठा कर रहा है के सरकार कब गोबर लेगी युवा वर्ग रोजगार नौकरियों का इंतजार कर रहा है लेकिन ये सरकार बुरी तरह से हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। कांग्रेस सरकार में जनता अपने आप क़ो ठगा महसूस कर रही है आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता इन बईमानों क़ो धूल चटाने का मन बना चुकी है और फिर से नरेंदर मोदी क़ो इस देश का प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय ले चुकी है।