चैतन्य शर्मा की धमाकेदार पदयात्रा ने बदले उपचुनाव के समीकरण, चली चैतन्य शर्मा के पक्ष में लहर
BHT news, गगरेट: विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने सोमवार को मुबारिकपुर में रोड़ शो करके चुनावी हवा को अपने पक्ष में पलटने की कोई कसर बाकी न छोडी। इस दौरान हाथ में भाजपा के झंडे / बैनर पकड़े भाजपा महिला नेत्रियों ने नाचते गाते चैतन्य शर्मा के लिये प्रचार किया, वहीं भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने नारे लगाकर अपना जोश दिखाया, उधर चैतन्य शर्मा ने दुकान दुकान जाकर , वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की अगुवाई में सहजता के साथ वोट मांगे। चैतन्य शर्मा का जोशीला प्रचार अभियान सभी को पसंद आया। उधर चैतन्य शर्मा ने संघनेई, जोह, बेह, कलोह, सलोह बैरी में नुक्कड सभाएँ करके कांग्रेस पर खूब हमला बोला। चैतन्य शर्मा ने कहा कि जो 15 माह में 1500 रूपये न दे पाए वो 8500 रूपये प्रतिमाह महिलाओ को कैसे देंगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लालच में झूठी गारंटीयां देती है और सत्ता मिलते ही जनता को भूल जाती है जिसका जीता जागता प्रमाण प्रदेश सरकार 15 माह का शासनकाल है जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान गगरेट विधानसभा क्षेत्र का हुआ है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि जब भी बजट माँगा तब तब मुख्यमंत्री वित्तीय संकट का रोना रोते थे, लेकिन अपने मित्रों को कैबिनेट का दर्जा देकर सरकारी पैसा दोनों हाथो से लुटाते रहे। उन्होंने कहा कि संघनेई डे बोर्डिंग स्कूल की फ़ाइल राजस्व विभाग स क्लियर होने के वावजूद एक ईंट आज तक इस स्कूल के नाम पर नहीं लगी। दौलतपुर चौक अस्पताल का दर्जा सिविल हस्पताल से कम करके उसे सीएचसी बना दिया, सब तहसील बंद कर दी, जोह में वेटनरी अस्पताल को डिस्पेंसरी बना दिया, तो अब किस मुंह से कांग्रेस सरकार द्वारा गगरेट की जनता से वोट मांगे जा रहे हैं? चैतन्य शर्मा ने कहा कि जनता ने अब मन बना लिया है और 01 जून को जनता दोनों इवीएम मशीनों पर कमल के फूल का बटन दो बार दबाकर प्रदेश एवम केन्द्र में डबल इंजन की सरकार बनाएगी।