हिमाचल के गायक गगन सिंह जमवाल का गाना《क्या कसूर) हुआ लांच, बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हीरोइन हेमामालिनी ने की तारीफ़
जसवाल, ऊना: हिमाचल प्रदेश के मशहूर गायक गगन सिंह का नया गाना (क्या कसूर ) लांच हुआ जिसे यू ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है | हिमाचल प्रदेश में कुखेर तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के एक छोटे से गांव से उभरते गायक गगन सिंह कई बॉलिवुड फिल्मों में बतौर प्लेबैक सिंगर अपनी आवाज दे चुके हैं | गगन सिंह हिंदी , पंजाबी , व हिमाचली भाषा में भी कई गाने गा चुके हैं | गगन सिंह आजकल बॉलीवुड में एक चिरचित कलाकार के रूप में जाने जाते हैं उनसे दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने अपने नए गाने की जानकारी दी। गगन सिंह ने बताया की बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हीरोइन हेमामालिनी की 75 वीं वर्ष गांठ पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें गाने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया। आयोजन में उन्होंने हेमा मालिनी के लिए सपेशल गाना कंपोज़ किया जिसकी हेमा मालिनी व अन्य फिल्मीं सितारों ने तारीफ की। सितारों से भरी महफिल में फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे मौजूद थे, जिनमे धर्मेंद्र, सलमान ख़ान, शत्रुघ्न सिन्हा, माधुरी दिक्षित, रेखा, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी ,राकेश रोशन,जितेंद्र, सुभाष घई,जैकी श्रॉफ, आयुष्मान खुराना , राजकुमार राव, फरदीन खान ,मधु पंकज धीर ,अलका याग्निक, अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर व् अन्य कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही। गगन ने बताया की यू ट्यूब पर भी उनके गाने को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है व जल्द ही वह हिंदी पंजाबी व हिमाचली गानों की एल्बम भी लांच करने जा रहे हैं।
